IPL 2017 के प्री शो 'Extra Innings' में नज़र आएंगे न्यू डे

दो बार के पूर्व WWE टैग टीम चैम्पियन द न्यू डे 10 से 12 मई तक भारत में रहेंगे। इस बीच वो आईपीएल 10 के प्री शो में भी शिरकत करेंगे। जैसे की आप सबको पता है कि आईपीएल का 10वा सीजन इस समय चल रहा है मैच के शुरू से पहले हर दिन एक्सट्रा इनिंग्स टी-20 आता है, न्यू डे भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। फैंस इनसे जुडने के लिए 7 बजे टीवी से सकते हैं। न्यू डे का एक्सट्रा इनिंग्स टी20 में आने का प्रोमो आप यहाँ देख सकते हैं न्यू डे रिकॉर्ड 483 दिनों तक WWE टैग टीम चैम्पियन रहे हैं और पिछले महीने हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था। हालांकि कोफी किंग्सटन के चोटिल होने के कारण अबतक ब्लू ब्रांड में नज़र नहीं आए। न्यू डे के मेम्बर कोफी किंग्सटन और बिग ई WWE को भारत में प्रोमोट करने के लिए 10 से 12 मई तक भारत में मौजूद रहेंगे। न्यू डे के मेम्बर कोफी किंग्सटन और बिग ई भारत में WWE के प्रोमोशनल टूर के तौर पर आएंगे। उसी टूर के तौर यह आईपीएल के प्री शो का भी हिस्सा रहेंगे। यह दोनों 10 मई को 7 बजे गुजरात लायंस Vs दिल्ली डेयरडेविल्स के प्री शो में शामिल होंगे। कोफी किंग्सटन अब लगभग फिट हो चुके हैं और जल्द ही न्यू डे भारत टूर के बाद स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू कर सकते हैं। न्यू डे को जल्द ही स्मैकडाउन टैग टीम सीन में मौका मिल सकता है। आईपीएल के प्री शो में न्यू डे के आने से फैंस को काफी एंटरटेनमेंट मिलेगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि न्यू डे को क्रिकेट की कितनी समझ है, क्योंकि यूएस में क्रिकेट इतना फेमस नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications