टैग टीम चैंपियन द न्यू डे तमाम बाधाओं के बाद WWE में सबसे लंबे समय तक (479 दिनों )राज करने वाली टैग टीम बनी, साथ ही द न्यू डे ने डिमोलीशन के 478 दिनों के चैंपियन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। Cage Side Seats के अनुसार, अब जब डिमोलीशन का रिकॉर्ड टूट गया है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि द न्यू डे की चैम्पियनशिप जल्द ही खत्म हो सकती हैं। इस रविवार को रोडब्लॉक: एंड ऑफ लाइन में हो सकता है कि द न्यू डे अपना खिताब गंवा दे, जहां वो शेमस और सिजेरो का सामना करेंगे। इस जोड़ी के खिलाफ इनका सामना दो बार हुआ। पहला सामना हेल इन सेल में और दूसरा कुछ हफ्ते पहले रॉ पर हुआ था। सितंबर के अंत में जब से शेमस और सिजेरो साथ आएं हैं तब से वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये दोनों एकमात्र ऐसे सर्वाइवर थे जो सरवाइवर सीरीज 10-मैन टैग टीम मैच में बचे थे जहां पर उन्होंने रॉ का प्रतिनिधित्व किया। द न्यू डे ने दोनों ही मौकों पर शेमस और सिजेरो को हराया।
शुरू में ये उम्मीद थी कि एक साल होने पूरे के बाद द न्यू डे समरस्लैम में ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन (द क्लब) के खिलाफ अपना खिताब गवां देगें, हालांकि उन्होंने खिताब बचा गया। इसके बाद भी ये उम्मीद थी कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में वो द क्लब के खिलाफ अपना खिताब गंवा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद एक बार फिर द न्यू डे ने रॉ पर द क्लब को हराकर अपने खिताब का बचाव किया। ये माना जा रहा था कि 400 दिन होनें के बाद खिताब उनके पास से चला जाएगा। एक बार जब उन्होंने इसे पार किया तो WWE ने डिमोलीशन के खिताब के बारे में सोचना शुरु कर दिया। अब ये साफ हो चुका था कि प्रमोशन करने का इरादा डिमोलीशन के रिकॉर्ड को तोड़ने का था। हालांकि रॉ में द न्यू डे के लिए सबसे मुश्किल रात थी क्योंकि अपने खिताब को बचाते हुए उन्होंने एक नहीं बल्कि दो ट्रिपल थ्रैट मैच में अपने टाइटल को बचाया।