रैसलमेनिया 33 के मेन कार्ड के पहले मैच में एजे स्टाइल्स का सामना स्मैकडाउन कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ हुआ। जैसा की सभी को उम्मीद थी कि एजे स्टाइल्स इस मैच को जीत लेंगे। हुआ भी वैसे ही एजे स्टाइल्स ने अपना पूरा गुस्सा निकालते हुए शेन मैकमैहन को हरा दिया।
इन दोनों के इस मैच की घोषणा अंतिम समय में हुई थी। शायद कह सकते है कि इस मैच की स्टोरी बहुत ही देर में बनाई गई। रैसलमेनिया से मात्र 2 हफ्ते पहले ही इनके बीच फाइट शुरू हुई। एजे स्टाइल्स ने बैकस्टेज में शेन को बुरी तरह मारा। इसके बाद शेन ने रिंग में आकर एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के लिए चुनौती दे दी थी।
आज हुआ ये मैच शुरूआत में काफी धीमा रहा। जैसा की हम सब जानते है कि शेन मैकमैहन थोड़ा धीमी रैसलिंग करते है वहीं एजे स्टाइल्स बहुत ही फुर्तीले माने जाते है। आज शेन का कोई भी पैंतरा एजे स्टाइल्स के ऊपर सही साबित नहीं हो पाया। हमेशा की तरह शेन मैकमैहन के मैच में इस बार भी स्टील के डब्बे का प्रयोग हुआ। एजे स्टाइल्स ने वो डब्बा निकाला लेकिन वो उन्हीं पर भारी पड़ गया। इसके बाद एनाउंसर टेबल पर एजे को रखकर शेन रोप के ऊपर से कूदे। लेकिन एजे वहां से हट गए। बस इसके बाद क्या था एजे उन्हें रिंग में ले गए और अपना स्टाइल्स क्लैश मारकर ये मैच अपने नाम कर लिया।
Coast. To. Coast. #WrestleMania @shanemcmahon @AJStylesOrg pic.twitter.com/vyXTRwfrLq
— WWE (@WWE) April 2, 2017
#SDLive Commissioner @shanemcmahon has CRASHED and BURNED through the announce table as #WrestleMania streams LIVE on @WWENetwork! pic.twitter.com/5K95gTYHxq — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 2, 2017
Is it about to be all over for @shanemcmahon?! #WrestleMania @AJStylesOrg pic.twitter.com/SqudibYq5e
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 2, 2017