"WrestleMania में मैच से पहले मैं बच्चों की तरह रो रहा था लेकिन अंडरटेकर ने मुझे संभाला"

सिटिंग रिंगसाइड को हाल ही में पूर्व सुपरस्टार ने द पोप ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर कई मुद्दों पर चर्च की। साथ ही उन्होंने अपने आइडल डस्टी रोड्स के साथ काम करने का अनुभव बताया। इसके अलावा पोप ने अंडरटेकर को लेकर एक इमोशनल कहानी भी यहां पर बताई। उनका कहना था कि रैसलमेनिया मैच से पहले अंडरटेकर ने उन्हें एक खास सलाह दी थी। द पोप ने साल 2004 से 2008 तक WWE में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग में भी काम किया। अगस्त 2017 में वो यहां से बाहर हो गए और उन्होंने इसके बाद कई प्रमोशन में काम किया। पोप ने अपने WWE में शुरूआती करियर के बारे में बताया। उन्होंने डस्टी रोड्स के बारे में काफी कुछ बताया। डस्टी रोड्स ने ही उन्हें सबके सामने सम्मलित किया था। जब उन्हें इसकी काफी जरूरत थी। उन्होंने ये भी कहा कि डस्टी रोड्स ने उन्हें WWE क्रिएटिव टीम से मिलाया और काम करने का सलीखा सिखाया। पोप पहले काफी नर्वस थे। लेकिन डस्टी कोड्स की वजह से उनका भरोसा बढ़ गया और उन्हें फिर शानदार प्रोमो दिए थे। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया 23 में द अंडरटेकर के साथ हुए अनुभव के बारे में बताया। उनका कहना था कि,"मैं रैसलमेनिया में मैच से पहले बैकस्टेज में खड़ा था। अंडरटेकर मेरे सामने आए और वो मेरे साथ खड़े थे। मैं बच्चों की तरह रो रहा था लेकिन उन्होंने मुझे समझाया और कहा कि इस पल को मजे के साथ जियो और पैशन के साथ फाइट करो। सभी को दिखा दो की तुम क्या हो"। पोप इम्पैक्ट रैसलिंग के बाद अब कई इंडिपेंडेंट प्रमोशन में काम कर रहे हैं। इसके अलावा उधर अंडरटेकर भी रैसलमेनिया 33 में अंतिम बार नजर आए थे। फिलहाल वो रॉ की 25वीं सालगिरह में शामिल होने वाले हैं। और यहीं से तय होगा कि वो रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में हिस्सा लेंगे या नहीं।