#3 सकारात्मक: शानदार मैच कार्ड
इससे एक फायदा ये होता है कि आपके पास परफॉरमेंस करने वालों की कमी नहीं होती और आपका कार्ड टॉप से लेकर बॉटम तक एकदम बेहतरीन रैसलर्स से भरा होता है। रैसलमेनिया 34 पर सबकुछ अच्छा था, ऐसा नहीं है और ना ही हम ये कह रहे हैं कि सबकुछ अच्छा ही होगा, लेकिन एक लम्बे चौड़े स्टैक्ड कार्ड से हमें अच्छे मैचेज की उम्मीद रहती है, और वो को-ब्रैंडेड पे-पर-व्यूज़ पर ज़रूर होगा।
Edited by Staff Editor