#4 नकारात्मक: कम महत्वपूर्ण होना
पहले ये होता था कि साल में महज 4 महत्वपूर्ण शोज़ यानी कि पे-पर-व्यूज़ हुआ करते थे, जिसकी वजह से समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज पर हमें कई अच्छे मैचेज देखने को मिलते थे और लोग उनका इंतज़ार करते थे। अब बैकलैश को देखिए तो आप जान जाएंगे कि दोनों ब्रांड्स के रैसलर्स जब एक साथ होते हैं तो उस बात का क्रेज़ ही खत्म हो जाता है जो पहले 4 महत्वपूर्ण शोज़ के दौरान होता था। अब सिर्फ ट्रैवेल पैकेज और NXT टेकओवर स्पेशल्स ही महत्वपूर्ण हैं।
Edited by Staff Editor