द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड के मेन इवेंट मैच में धमाकेदार और चौंकाने वाली वापसी करते हुए जिंदर महल को चैंपियनशिप जीतने में सहायता की। खली की WWE में दोबारा वापसी के बारे में किसी भी सुपरस्टार ने नहीं सोचा था। उनकी वापसी के बाद फैंस और WWE के जानकारों के बीच ये बात हो रही है कि आखिर WWE खली को वापिस क्यों लेकर आई है। स्पोर्ट्सकीडा ने सबसे पहले बताया था कि द ग्रेट खली बैटलग्राउंड के मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनेंगे। द खली की वापसी के पीछे कारण है कि WWE जिंदर महल को भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाने चाहती है और इसमें द खली बड़ा रोल प्ले कर सकते हैं। द खली साल 2006 से ही WWE का हिस्सा थे। उन्होंने 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। खली का 2014 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग एकेडमी और प्रमोमशन कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट खोली। बड़े रैसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने अपने पोडकास्ट में बताया कि भारतीय दर्शक जिंदर महल से ज्यादा खुश नहीं हैं। जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी कि कंपनी भारत में अपनी मार्केट का विस्तार करना चाहती है। द महाराजा को भारतीय फैंस के दिलों में उतारने के लिए किसी बड़े स्टार की जरुरत थी और द खली से अच्छा ये काम कौन कर सकता है। जिंदर महल के पास पहले से ही सिंह ब्रदर्स के रूप में 2 साथी हैं। द खली की वापसी और जिंदर की सहायता के बाद उन्हें काफी फायदा होगा क्योंकि जिंदर के अलावा द खली ही ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने WWE टाइटल जीता है। द खली की भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता भी है। इस बात से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है कि जिंदर महल को स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में जगह मिलेगी या फिर दोनों स्टार्स के बीच एक छोटी सी दोस्ती थी। द खली की वापसी से भारत में जरुर चर्चा होगी और जो लोग जिंदर को नहीं जानते हैं, उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिलेगी।