No Mercy में जॉन सीना vs रोमन रेंस का मैच बुक करने की वजह सामने आई

समरस्लैम 2017 के बाद जॉन सीना ने साल भर के समय बाद रॉ में वापसी की। वापसी करने के तुरंत बाद जॉन सीना उनके सामने आ गए और WWE ने अगले ही हफ्ते रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच बुक कर दिया। काफी सारे रैसलिंग फैंस को हैरानी हुई कि रैसलमेनिया के लेवल के इस मैच को WWE ने आखिर नो मर्सी में क्यों बुक किया है। डर्टी शीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच को बुक करने का फैसला आखिरी पलों में लिया। रिपोर्ट के अनुसार, WWE ने नो मर्सी पीपीवी के लिए प्लान बनाया था कि समोआ जो का सामना जॉन सीना और रोमन रेंस का सामना द मिज़ से कराया जाएगा। इसके अलावा एक और प्लान बना था कि नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाएंगे। उसके बाद सीना और रेंस TLC पीपीवी में खिताब गंवा देंगे और फिर सीना और रोमन रेंस के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में मैच होगा। WWE का ये पूरा का पूरा प्लान धरा का धरा रह गया, जब जॉन सीना ने कंपनी को अधिकारियों को बताया कि वो ज्यादा शो में नजर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन्हें फिल्म Bumblebee की शूटिंग में लगना है। रैसलमेनिया खत्म होने के बाद से ही अफवाहें सामने आने लग गई थी कि जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच होना लगभग तय है। ट्विटर पर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई, जिसकी बाद फैंस को भी लग गया कि ये मैच होना ही है। जॉन सीना ने फ्री एजेंट के रूप में स्मैकडाउन में वापसी की और वो समरस्लैम के बाद रॉ का हिस्सा बन गए। जॉन सीना WWE से बाहर के अपने कामों में व्यस्त होंगे, इस वजह से वो शायद सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा ना हों। अगर ये मैच सर्वाइवर सीरीज़ में होता तो और भी बड़ा साबित हो सकता था। फिलहाल WWE के अधिकारियो और सभी फैंस की नजरे नो मर्सी पर टिकी हुई है।