कुछ महीने पहले हमने आपको बताया था कि अंडरटेकर को कूल्हे की सर्जरी करवानी पड़ी है। काफी लोग ऐसा सोचने लगे थे कि WWE में अब उनका आना काफी मुश्किल होगा और करियर को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के मुतिबाक अंडरेटकर की सर्जरी इसलिए हुई, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा स्मैकडाउन लाइव में नजर आ सकें। अंडरटेकर हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड में लौटे थे। स्मैकडाउन में लौटकर उनके सर्वाइवर सीरीज़ की टीम को धमकी दी थी और कहा था कि उन्हें सिर्फ रैसलमेनिया से डिफाइन नहीं किया जाएगा। WWE में अपने इतने लंबे करियर के दौरान अंडरटेकर को काफी सारे चोटें लगी है। उनके शरीर के काफी हिस्सों को मेडिकल अटैंशन की जरुरत है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन सबकी तरफ अंडरटेकर का ध्यान सिर्फ करियर खत्म होने के बाद ही जाएगा। ऐसी अफवाहें सामने आई है कि WWE में ये अंडरटेकर का आखिरी समय है। अंडरटेकर रॉयल रम्बल में काफी बड़ा रोल अदा कर सकते हैं, WWE उन्हें चैंपियन बनाना चाहती है। उनके सामने 2 ऑप्शन है या तो अंडरटेकर का सामना एजे स्टाइल्स के साथ हो सकता है या फिर वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे। रॉयल रम्बल में अंडरटेकर के आने से शो में जान आ जाएगी क्योंकि रॉयल रम्बल में गोल्डबर्ग भी होंगे। उम्मीद है कि ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, क्रिस जैरिको, रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स भी शो का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा हुआ तो 2017 की रॉयल रम्बल बेहद खास बन जाएगी। रैसलमेनिया 33 अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच होगा। चाहे फिर उनका सामना एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन में से किसी के साथ भी हो। आप किस रैसलर के साथ अंडरटेकर का आखिरी मैच देखना चाहते हैं।