कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पूर्व सुपरस्टार बतिस्ता रैसलमेनिया 34 के लिए रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ लड़ने वाले थे लेकिन बतिस्ता की जगह WWE ने कर्ट एंगल का नाम शामिल किया। इसी के बाद से सवाल सामने आ रहा था कि क्या बतिस्ता की इस साल कंपनी में वापसी होने वाली थी? इसके अलावा रोंडा राउजी के लिए खबरें थी कि ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ रोंडा, द रॉक या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टीम बना सकती थी लेकिन कर्ट एंगल का विकल्प ही ज्यादा बेहतर समझा गया। अब प्रो रैसलिंग शीट्स ने बतिस्ता के रोंडा राउजी के साथ टीम ना बनाने के कारण से पर्दा उठाया है। खबरों के अनुसार बतिस्ता रैसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं होंगे। "हमने पहले आपको जनवरी में बताया था कि बतिस्ता को मद्देनजर मेनिया के लिए स्ट्रॉन्ग बुकिंग हो रही है, लेकिन ट्रिपल एच और कंपनी द्वारा किसी ने भी इस बात पर बयान नहीं था। " ऐसा बताया जा रहा था कि बतिस्ता को ग्रैंड स्टेज के लिए तय किया गया था लेकिन बाद मे उनसे कोई संपर्क नहीं किया। प्रो-रैसलिंग के मुताबिक बतिस्ता से इस बारे में कोई बात नहीं की गई थी। जबकि कर्ट एंगल को उनके जगह लिया जाएगा ऐसा उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। दो महीने बाद कर्ट एंगल ने ऐलान किया कि रोंडा के पार्टनर वो खुद होंगे। जिसके बाद स्टोरीलाइन अलग दिशा में चली गई और बतिस्ता पर विराम लग गया। बतिस्ता ने जबसे कंपनी को छोड़ा है तभी से कयास लगाया जा रहा है कि वो WWE में वापसी करेंगे। बतिस्ता फिल्मों के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। अब उनकी फिल्म एवेंजर्स जल्द आने वाली है। खैर, अगर बतिस्ता रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ते तो काफी दिलचस्प नजारा होता , अब देखना होगा कि बतिस्ता की कभी WWE में वापसी होती है या नहीं।