Wrestling Observer Radio के हाल के एपिसोड में डेव मैल्टजर ने कहा है कि जिस एंगल से ब्रॉन स्ट्रोमनन ने रोमन रेंस पर हमला किया वो कहीं ना कहीं बिग डॉग को बचाने के लिए था।
डेव मैल्टजर ने यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन रेंस की पिटाई को लेकर चर्चा की। पिछले हफ्ते रॉ के एक बैकस्टेज सैगमेंट में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस की जमकर पिटाई कर दी। बैकस्टेज में उन्होंने कई मैटल से बनी चीजों से उन पर हमला किया था। इसके बाद रोमन रेंस को स्ट्रेचर से उठाया गया था।
ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा बुरी तरह पीटने के बाद रोमन रेंस को एंबुलेंस में रखा गया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां भी नहीं रूके। उन्होंने एंबुलेंस को ही अपनी ताकत दिखाकर नीचे पलटा दिया था।
इस हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल ने पेबैक में इन दोनों के मैच की घोषणा की थी। जहां पर रोमन रेंस अब स्ट्रोमैन से बदला ले सकते है।
वैसे कहा ये जा रहा है कि पेबैक में स्ट्रोमैन रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती देंगे। मैल्टजर के अनुसार, WWE रोमन रेंस को इंजरी से बचाने के लिए अब नई स्टोरी तैयार करेगा। क्योंकि उम्मीद ये जताई जा रही है कि पेबैक में एक बार फिर रोमन रेंस की इंजरी बढ़ सकती है।मैल्टजर ने ये भी कहा है कि,चोट से उबरने के बाद समरस्लैम में रोमन रेंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाले रीमैच को जीत जाएंगे।