जैफ हार्डी और मैट हार्डी के WWE छोड़ने की वजह सामने आई

हार्डी बॉयज ने उस समय रैसलिंग की दुनिया में भूचाल ला दिया, जब उन्होंने रैसलमेनिया 33 के स्टेज पर आकर WWE में अपनी दोबारा वापसी की। दोनों ने WWE के प्रतिद्वंदी (इम्पैक्ट रैसलिंग) के साथ दशक का बेहतरीन हिस्सा बिताया, लेकिन आख़िरकार उस जगह पर वापस लौट आए, जहां उन्होंने रैसलिंग की मुख्यधारा में पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। तमाम अटकलों से भरे हुए हफ्ते के बाद आख़िरकार द हार्डी बॉयज रैसलमेनिया की रात को WWE में वापस आ गए और साथ ही हमें रोमांचक अनुभव कराने में भी कामयाब रहे। मैट और जैफ ने रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप मैच में आश्चर्यजनक एंट्री के रूप में प्रवेश किया और कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में टाइटल जीत पर इसे समाप्त किया।

youtube-cover

सालों तक, हार्डी बॉयज़ का WWE के साथ प्यार और तकरार का संबंध ही चलता रहा है। दोनों ने वास्तव में सबसे पहले 1998 में WWE के साथ करार किया था, और तब कई सालों तक टैग टीम के रूप में ही प्रदर्शन करते रहे। 2003 में WWE ने जैफ हार्डी को कई ड्रग्स टेस्ट में फेल होने और उनके लाइव इवेंट में प्रदर्शन नहीं कर पाने की प्रवृत्ति का हवाला देते हुए, कॉन्ट्रैक्ट से आजाद कर दिया। 2006 में, जैफ हार्डी को WWE ने दोबारा कॉन्ट्रैक्ट दिया और तब हार्डी ने कंपनी के साथ अगले 3 साल शानदार बिताए और लगातार चोट की वजह से बाहर होने से पहले इस दौरान काफी समय इंटरकान्टिनेंटल चैंपियन के रूप में बिताए और साथ ही वर्ल्ड टाइटल जीत भी हासिल की थी। जिस समय जैफ हार्डी अपनी बुराइयों के साथ लड़ रहे थे, उसी समय मैट हार्डी अपेक्षाकृत एक बेहद सफल सिंगल्स कैरियर का आनंद ले रहे थे। हालांकि 2004 में उन्हें अपनी घुटने की चोट के कारण रैसलिंग से दूर होना पड़ा। इस समय के दौरान मैट हार्डी अपनी साथी रैसलर लिटा को डेट कर रहे थे जो एक और WWE सुपरस्टार एज के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही थी। इसका नतीजा बैक स्टेज के एक बड़े ड्रामे के रूप में आया जिसके अंतिम परिणाम के रूप में हार्डी को तो बाहर निकाल दिया गया जबकि एज और लिटा WWE में बने रहे। हालांकि मैट हार्डी ने अगले ही साल कंपनी में दोबारा वापसी कर ली। उनके व एज के बीच एक विवाद की स्टोरीलाइन तैयार की गयी जो कि उनकी ऑफ स्क्रीन लड़ाई से प्रेरित थी। मैट हार्डी WWE के साथ 5 और सालों तक जुड़े रहे लेकिन अंततः 2010 के अंत में अपने टैलेंट को सही स्थान नहीं दिए जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट से आजाद होने की मांग रख दी। आख़िरकार लगभग 7 साल बाद न्यू टैग टीम चैंपियन के रूप में हार्डीज़ बॉयज़ मंडे नाईट रॉ में लौट ही आये, जो की एक सुखद अनुभव था। उन्हें अब शेमस और सिजेरो के खिलाफ 30 अप्रैल को पेबैक में अपने टाइटल का बचाव करना होगा। इस बात में कोई शक नहीं है कि हार्डीज़ अपनी जैनरेशन की सबसे प्रतिष्ठित टैग टीम में से एक हैं। उनकी वापसी का प्रयास 2016 की प्रो रैसलिंग की सबसे बड़ी कहानियों में से एक था और वो निश्चित रूप से पूरी तरह रॉ टैग टीम चैंपियन बनने के हक़दार हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE में वो अपने ब्रोकेन गिमिक की शुरुआत कब करेंगे। क्योंकि यह इतना आसान भी नहीं है और यह कई कानूनी मुकदमों को जन्म दे सकता है।

लेखक - सुयश माहेश्वरी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव