F4WOnline के मुताबिक लिटा और जैरी लॉलर को पिछले हफ्ते टीवी शो से हटा दिया गया था। दोनों हॉल ऑफ फेम प्री-शो के पेनल पर थे। इसकी पुष्टी तब हुई जब बुकर टी और रैने यंग के साथ उन्हें प्री-शो पर नहीं रखा गया था। दोनों दिग्गजों को साइन तो किया गया था लेकिन इनके साथ किसी भी प्रकार का फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया गया था। लिटा ने साल 1999 में अपने करियर का आगाज किया था, अपने वक्त में लिटा रिंग की सबसे शानदार विमेंस रैसलर्स में से एक थी। लिटा ने 2006 में कंपनी को अलविदा कह दिया था। वहीं साल 2014 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। हालांकि कुछ साल पहले लिटा ने WWE के लिए वापसी की लेकिन बतौर पेनेलिस्ट नेटवर्क के किक ऑफ शो में नजर आई। वहीं जिम रॉस ने 7 दिसंबर को ट्वीटर के द्वार लिटा के बाहर जाने की जानकारी दी। जैरी द किंग लॉलर रैसलिंग में एक दिग्गज रैसलर थे साथ ही कारोबार के लिए काफी फायदेमंद भी थे, जैरी और जिम रॉस की कमेंट्री जोड़ी ने रैसलिंग को और भी ज्यादा बुलंदियों तक पहुंचा। 1992 से जैरी कंमेट्री कर रहे हैं उन्होंने कई बड़े और यादगार मैच में कंमेट्री की तो कई बार वो रिंग में भी दिखे। एक पोडकास्ट में जैरी ने कहा कि WWE अपने पैसों को बचा रहा है जिसके कारण उन्हें हटाया गया। "जैरी ने कहा - WWE के प्रोडक्शन एग्जिक्यूटीव केविन डून के मुताबकि प्री-शो को बनाने में ज्यादा पैसा लग रहा था जिसके कारण मैं कंपनी के लिए काफी महंगा साबित हो रहा था, इसकी कटौती करने के लिए प्री-शो से हटाया गया।" "इतना ही नहीं जैरी ने कहा कि-मेरा जनवरी तक WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि में उतने पैसे नहीं कमा पा रहा जितने पहले कमाता था लेकिन अभी के लिए उतने पैसे ठीक है।" "जैरी ने ये भी कहा कि- सिर्फ पैसों के कारण प्री शो को रोका गया है, जिसका मतलब ये नहीं है कि मैं WWE से कही जा रहा हूं, विन्स मैकमैहन में मुझे फोन किया था और कहा था कि ये तुम्हारे लिए कोई गुडबॉय नहीं है, विन्स ने कहा है कि वो मेरे साथ कुछ और काम करेंगे या फिर किसी दूसरे प्रकार का कॉन्ट्रेक्ट करेंगे।" खैर, किंग के लिए राहत की खबर है की वो WWE से नहीं जा रहे हैं, वहीं लिटा के लिए बुरी खबर है। हालंकि लिटा की कंपनी किंग को टीवी पर ज्यादा पंसद आती थी। अब किंग की वापसी WWE में नए रुप में होगी।