सुपरस्टार जॉन सीना के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जॉन सीना ने ट्विटर पर WWE में अपनी वापसी को लेकर एक पोस्ट किया है। Taking a second to regroup and recharge. Finishing up a wonderfully funny project in Atlanta, then a trip back home is long overdue @WWE — John Cena (@JohnCena) May 28, 2017 जॉन सीना जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है वो 2019 में सबके सामने आएगा। इसके अलावा जिस मूवी पर काम कर रहे है जल्द उसका प्रोमो भी आने वाला है। रैसलमेनिया 33 के बाद जॉन सीना और निकी बैला ने WWE से आराम लिया है। जॉन सीना ने रैसलमेनिया में रिंग के अंदर निकी बैला को शादी के लिए प्रपोज किया था। मिज और मरीस को हराने के बाद ये शानदार नजारा सभी के सामने आया था। निकी बैला को इंजरी भी है। और यहीं वजह है कि उन्होंने थोड़ा आराम लिया है। वहीं सीना अपनी पिक्चर के प्रमोशन में फिलहाल व्यस्त है। अमेरिकन ग्रीट उऩकी पहली मूवी है। जिससे वो डेब्यू करने जा रहे है। ये मूवी 11 जून को सिनेमाघरों में आएगी। सबसे मजेदार बात ये है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड एटलांटा में होगा। सीना भी वहीं मौजूद है। और वहीं से ट्वीट किया। उम्मीद ये भी है कि इस हफ्ते वो स्मैकडाउन में एंट्री कर चौंका सकते है। हालांकि उनके साथ निकी बैला नहीं होंगी। इस हफ्ते स्मैक़ड़ाउन से रोड टू मनी इन द बैंक की जद्दोजहद शुरू हो जाएगी। उम्मीद ये जताई जा रही है की सीना लैडर मैच का हिस्सा बन सकते है। और ऐसा होता है तो फिर जॉन सीना के पास मौका होगा की वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। जॉन सीना इस समय रिक फ्लेयर के 16 बार चैंपियन जीतने के बराबर है। अगर वो फिर चैंपियन बन जाते है तो फिर ये रिकॉर्ड टूट जाएगा।