24/7 चैंपियनशिप ने इस हफ्ते रॉ में भी दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखा। आपको बता दें आर ट्रुथ ने बांकी सुपरस्टार्स से अपने टाइटल को बचाते हुए रिंग में आकर टैग-टीम मैच में खलल डाला और इस गलती के कारण उन्हें अपने चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ा।जब रिंग में ट्रुथ ने दखल दिया उस वक़्त द रिवाइवल उनके लंबे समय से दुश्मन रहे लूचा हाउस पार्टी के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। चैलेंजर्स से बचने के चक्कर में आर ट्रुथ रिंग में आ गए। लूचा हाउस पार्टी ने उनके पीछे आए रेसलर्स को अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से धराशाई कर दिया। वहीं द रिवाइवल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए आर ट्रुथ को पिन करके चैंपियन बन गए।HISTORY MADE ON #RAW.#TheRevival @ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE are the first-ever CO-24/7 CHAMPIONS! pic.twitter.com/nk3eVvXNgs— WWE (@WWE) August 13, 2019हालांकि द रिवाइवल ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह सके। वो अभी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि तभी कलिस्टो ने टॉप रोप से किक मारकर वाइल्डर को रिंग से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने डॉसन को अपना मूव देकर उन्हें पिन करने की कोशिश की, लेकिन वाइल्डर ने कलिस्टो को रिंग से बाहर खींचकर पटक दिया। इसी का फायदा उठाते हुए कार्मेला ने रिंग में बेसुध पड़े ट्रुथ का हाथ डॉसन पर रखकर रेफरी से पिन करने को कहा। डॉसन इस पिन पर किकआउट नहीं कर सके और आर ट्रुथ एक बार फिर 24/7 चैंपियन बने।टाइटल जीतने के बाद ट्रुथ और कार्मेला वहां से भागकर बैकस्टेज चले गए और दोनों अभी इस बारे में बात ही कर रहे थे कि तभी इलायस ने पीछे से ट्रुथ पर गिटार से हमला किया। अचानक हुए इस हमले से ट्रुथ संभल नहीं सके और इलायस उन्हें पिन करके नए 24/7 चैंपियन बने।It's a short-lived victory for @RonKillings as @IAmEliasWWE becomes the NEW #247Champion on #RAW! pic.twitter.com/t2CPpKmcWZ— WWE (@WWE) August 13, 2019टाइटल जीतने के बाद इलायस वहां से भाग निकले और अब देखना यह है कि ट्रुथ उन्हें खोज कर अपनी चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं?WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं