पूर्व NXT टैग टीम चैम्पियन ने किया Raw में धमाकेदार डैब्यू

रैसलमेनिया 33 के सफल होने के बाद इस हफ्ते रॉ का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। आज रॉ में दो बार की NXT टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल ने मेन रोस्टर में धमाकेदार डैब्यू किया और बुरी तरह से न्यू डे को हराया। रैसलमेनिया 33 के होस्ट और रिकॉर्ड समय के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने वाली न्यू डे ने आकर मैच के लिए ओपन चैलेंज किया और तभी बाहर आए स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर। द रिवाइवल को जिस चीज के लिए जाना जाता है, उन्होंने मेन रोस्टर में आकर उसी की झलक भी दी और बड़ी आसानी से उन्होंने न्यू डे को चित कर दिया। रिवाइवल ने मैच के अंत में ज़ेवियर वुड्स को शैटर मशीन देकर उन्हें पिन कर दिया। वो दोनों यहाँ पर नहीं रुके, उन्होंने मैच के बाद न्यू डे के तीसरे साथी कोफी किंगस्टन के ऊपर हमला कर दिया और कोफी को मिड रोप पर डबल स्टोम्प दिया। आपको बता दे कि रिवाइवल पहले टीम थी, जोकि दो बार NXT टैग टीम चैम्पियन बने हो। इसके अलावा वो इस शनिवार ऑरलैंडो में हुए NXT TakeOver में ट्रिपल टैग टीम चैंपियनशिप मैच का भी हिस्सा थे। जहां टैग टीम चैम्पियन ओथर्स ऑफ पेन ने द रिवाइवल और DIY को हराकर अपने खिताब को बरकरार रखा था। द रिवाइवल के आने से रॉ के टैग टीम डिवीजन को मजबूती मिलेगी और साथ ही में इससे रोस्टर में काफी गहराई भी आएगी। जिस तरह का प्रदर्शन रिवाइवल ने डैब्यू में किया, उसके बाद फैंस इन्हें रॉ की टैग टीम चैम्पियन हार्डी बॉयज के खिलाफ देखना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications