WWE में बीते दिनों द रिवाइवल टीम के डैश वाइल्डर द्वारा ट्विटर पर एक इमोजी ट्वीट करने के बाद उनके कंपनी छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। रिपोर्ट्स में ये खुलासा हुआ था कि वाइल्डर कंपनी में अपनी टीम की पोजीशन को लेकर नाखुश थे।
हाल ही में Raw के टैग टीम मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दोनों रैसलर ने कंपनी छोड़ने को लेकर उठ रहीं अफवाहों पर जवाब दिया।
स्कॉट डॉसन ने कहा, "द रिवाइवल से जुड़ी एक अफवाह चल रही हैं। मुझे यकीन है कि आपने इसके बारे में सुना भी होगा और हम आपको यहां ये ही बताने के लिए मौजूद हैं कि यह अफवाहें सच हैं। डैश और खुद मैंने प्लान किया था कि मंडे नाइट रॉ के बाद हम रॉ टैग टीम चैंपियंस के रूप में निकलेंगे।" स्कॉट कहना चाह रहे थे कि उनका कंपनी छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।
अप्रैल 2018 के बाद से Raw टैग टीम डिवीजन को लेकर कथित तौर पर द रिवाइवल के WWE छोड़ने की अफवाहों को बल मिला। ऐसा इसलिए और हुआ क्योंकि उनके पास ऑल एलीट रैसलिंग में जाने का विकल्प मौजूद है।
इस हफ्ते Raw में टैग टीम मैच में तीन अन्य टीमों को हराने के बाद द रिवाइवल को रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिल गया है। अब देखना होगा कि भविष्य में क्या समीकरण बनते हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो आगे द रिवाइवल को गेबल और रूड के खिलाफ एक बड़ा टैग टीम टाइटल जीतने का अवसर भी मिलेगा। अगर रिपोर्ट्स की ये खबरें सच हैं तो निश्चित ही चैंपियंस के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
द रिवाइवल टीम के स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्ड अपने काम से विंस मैकमैहन को भी प्रभावित कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल रॉ टैग टीम डिवीजन की हालत खराब चल रही है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here