WWE दिग्गज द रॉक ने अपने सबसे प्रसिद्ध ब्रह्मा बुल टैटू के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा किया

द रॉक तीसरी पीढ़ी के WWE सुपरस्टार है जो अपने टैटू के लिए जाने जाते हैं। वह अपने टैटू के जरिए अपने विचार व्यक्त करते हैं और उनसे प्यार जताते है। द रॉक ने रैसलिंग की दुनिया के साथ-साथ हॉलीवुड में एक अलग नाम कमाया है, वह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। WWE लैजेंड द रॉक ने अपने बाई भुजा पर एक ब्रह्मा बुल नाम का टैटू बनाया है। द रॉक ने इस बार इस टैटू के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने इसके पीछे की कहानी को फैंस के सामने रखा। इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो पोस्ट कर इसके बारे में बताया।

Evolution of the bull. Blood, sweat & years. After 3 sessions and 22hrs of tattooing with world renowned @NikkoHurtado, the story's almost done.. Every detail is a reflection of my own personal history. From the cracks and heavy damage in the bone representing life's hard lessons I've learned over the years. Just like scars and wrinkles - I'm so grateful to have 'em because they're earned. To the horns, not pointing up or out to the side, but pointing straight ahead representing relentless energy and forward progress. The core and anchor of this image is in the eye. Look closely and you'll find the life, energy, power and you'll feel the MANA (spirit). The eye tells the story of a disruptive positive energy always ready to dent the universe. Depending on the light and angle, sometimes the energy's subtle and sometimes it's glaring. But it's always alive and ready to disrupt the universe and love and protect my family and all things I love with intense passion and gratitude. Cheers to living, learning, evolving and growing. And to the positive disrupters ready to dent the universe. #EvolutionOfTheBull #TheDisrupter #TheMana #NowLetsBreakOutTheTequila

A post shared by therock (@therock) on

द रॉक सबसे प्रसिद्ध रैसलर है। WWE में उनका इतिहास सबसे अच्छा रहा है। द रॉक WWE के लैजेंड माने जाते है। हॉलीवुड में भी उन्होंने अब बड़ी पहचान बना ली है। हॉलीवुड के वो सबसे बड़े स्टार माने जाते है। पूर्व चैंपियन ने अपने इस टैटू के बारे में इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। उन्होंने ये पिक्चर पोस्ट कर इसमें लिखा है कि," बुल की उतपत्ति खून, पसीने और सालों की मेहनत को दर्शाता है। इसको बनाने में 60 घंटे लगे, मतलब की 20-20 घंटे के 3 सेशन लगे इस पूरे टैटू को पूरा करने में।" द रॉक के टैटू उनके पिता और माता के पूर्वजों का विश्वास हैं। उनकी ब्लैक संस्कृति, उनकी सामोन संस्कृति, सभी धर्मों में यह विश्वास है कि उनके पूर्वजों की भावना उनके परिवार की रक्षा कर रही है। उनके यह टैटू एक महान संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनपर काबू पा रहे है। द रॉक इस समय हॉलीवुड में काफी व्यस्त है। लेकिन वो कुछ महीनों के बाद WWE में फिर से वापस आने वाले है। रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में वो फिर से नजर आ सकते है। हालांकि अभी उनके आने के बारे में पुख्ता कोई जानकारी नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications