WWE अपने टॉप चार पीपीवी में कुछ खास करने की कोशिश हमेशा करती है और ऐसा लग रहा है कि इस साल होने वाला
सर्वाइवर सीरीज में वैसा ही कुछ होने वाला है।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मेल्टजर के मुताबिक विंस मैकमैहन इस पीपीवी में जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच में एक खास किरदार के लिए द रॉक या फिर स्टीव ऑस्टिन का इस्तेमाल कर सकती है।
द रॉक और स्टीव ऑस्टिन WWE से उनके करियर के खत्म होने के बाद से ही काफी बिजी चल रहे हैं। नज इनरिंग दुश्मन रहे हैं और फैंस को इनके बीच की फिउड काफी पसंद थी। हालांकि रैसलिंग करियर खत्म होने का मतलब यह नहीं कि यह दोनों रेफरी के किरदार में नजर नहीं आ सकते।
ब्रॉक लैसनर vs जिंदर महल का मैच काफी उत्साहित करने वाला है और दोनों ही रॉ और स्मैकडाउन के बड़े चैंपियंस हैं। इस मैच को और खास बनाने के लिए WWE कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती।
अभी के लिए जॉन सीना को इस मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी के लिए कंसिडर किया जा रहा, ताकि रैसलमेनिया 34 में महल और सीना के बीच मैच की नींव रखी जा सके। हालांकि डेव मेल्टजर ने कहा कि विंस इस मैच के लिए स्टीव ऑस्टिन और द रॉक को रेफरी के तौर पर लाना चाहते हैं।
ऑस्टिन 14 साल पहले रिटायर हुए थे, तो रॉक ने रैसलिंग को पीछे छोड़ते हुए हॉलीवुड में अपना एक नया नाम बनाया है। हालांकि देखना होगा कि इन दोनों में से किसको चुना जाता है।
इस बात से फर्क नहां पड़ता कि WWE सर्वाइवर सीरीज को किस तरह से बुक करती है, अंत में यह एक शानदार पीपीवी होने वाला है। वैसे भी सर्वाइवर सीरीज WWE के लिए रैसलमेनिया के बाद दूसरा सबसे सफल पीपीवी भी है और इस सास भी कंपनी को वैसी ही उम्मीद कर रही होगी।
Published 29 Oct 2017, 12:54 IST