मार्वल स्टूडियोज की फिल्म Avengers: Endgame ने रिलीज़ की बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरी दुनिया में ही इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म इतनी बेहतरीन बनी है कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।इस फिल्म की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है और वह नाम है द रॉक का। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक और हॉलीवुड अभिनेता द रॉक ने 28 अप्रैल, 2019 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में द रॉक, Avengers: Endgame फिल्म और इसके पूरे कास्ट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह एवेंजर्स को उनकी मूवी Avengers: Endgame के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तहस-नहस करते हुए केवल तीन दिन के अंदर अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर मूवी बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह एवेंजर्स और उनकी टीम के लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। द रॉक का कहना था कि इस फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और मार्वल स्टूडियोज बधाई की पात्र हैं और वह उनकी उपलब्धि से काफी प्रभावित हैं और उन्हें उन पर काफी गर्व है। इन सब के अलावा द रॉक ने फिल्म में आयरन मैन की भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कार्लेट जॉनसन और फिल्म के डायरेक्टर की भी काफी तारीफ की। View this post on Instagram So cool to witness this historic global event and win for our business and the fans. Congrats Marvel & Disney! Can’t believe you killed Thanos! KIDDING. Congrats again! DRJ A post shared by therock (@therock) on Apr 28, 2019 at 4:01pm PDTWWE सुपरस्टार से बड़े हॉलीवुड एक्टर बनने वाले द रॉक की इस साल 'हॉब्स एंड शॉ' नामक मूवी आने वाली है। इस फिल्म में द रॉक के साथ रोमन रेंस भी नजर आने वाले हैं। उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं