ड्वेन द रॉक जॉनसन और जॉन सीना WWE के 2 ऐसे लैजेंड्स हैं, जिन्होंने कंपनी की ग्लोबल रीच को बढ़ाने में बहुत ही बड़ी भूमिका अदा की है। जिमी किमेल के टॉक शो के दौरान 'द ग्रेट वन' रॉक ने अपने और सीना के रिश्तों को लेकर बात की। जिमी किमेल ने अपने शो के दौरान द रॉक से सीना के साथ दुश्मनी को लेकर सवाल किया। किमेल पूछना चाह रहे थे कि क्या वाकई में रॉक और सीना की असल जिंदगी में भी प्रतिद्वंदिता रही है।
भले ही द रॉक और द लीडर ऑफ सीनेशन की काफी लंबे अरसे पहले दुश्मनी रही हो, लेकिन अब दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। द रॉक का मानना था कि अब दोनों काफी बातें करते हैं। "अब जॉन सीना मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। हम एक दूसरे से बहुत बातें करते हैं। मैं उनकी जीत की कामना करूंगा।"
द रॉक और जॉन सीना की WWE प्रतिद्वंदिता 2011 में शुरु हुई थी। जब द रॉक रैसलमेनिया 27 के होस्ट के तौर पर कंपनी में वापिस आए थे। कुछ ही समय में सीना और ब्रह्मा बुल की दुश्मनी लगातार बढ़ती चली गई। रैसलमेनिया 28 में दोनों का सामना हुआ, इस मैच को द रॉक ने अपने नाम किया था। उसके बाद रैसलमेनिया 29 के मेन इवेंट में भी रॉक औऱ सीना एक दूसरे से टकराए थे, लेकिन इस बार बाजी सीना ने मारी। WWE में काम करने के अलावा सीना और द रॉक हॉलीवुड में भी बेहद लोकप्रिय हो गए हैं। द रॉक तो हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और सबसे महंगे एक्टरों में से एक हैं।