ड्वेन द रॉक जॉनसन और जॉन सीना WWE के 2 ऐसे लैजेंड्स हैं, जिन्होंने कंपनी की ग्लोबल रीच को बढ़ाने में बहुत ही बड़ी भूमिका अदा की है। जिमी किमेल के टॉक शो के दौरान 'द ग्रेट वन' रॉक ने अपने और सीना के रिश्तों को लेकर बात की।
जिमी किमेल ने अपने शो के दौरान द रॉक से सीना के साथ दुश्मनी को लेकर सवाल किया। किमेल पूछना चाह रहे थे कि क्या वाकई में रॉक और सीना की असल जिंदगी में भी प्रतिद्वंदिता रही है।
द पीपल्स चैंपियन ने किमेल की बात का जवाब देते हुए कहा, "रैसलिंग की भाषा में कहूं तो ये सब काल्पनिक होता है, आप जानते ही हैं कि ये एक टीवी शो है। हमारी काफी समय पहले प्रतिद्वंदिता थी और वो वाकई असली में थे। हम दोनों को एक दूसरे से काफी सारी दिक्कतें थी।"
भले ही द रॉक और द लीडर ऑफ सीनेशन की काफी लंबे अरसे पहले दुश्मनी रही हो, लेकिन अब दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। द रॉक का मानना था कि अब दोनों काफी बातें करते हैं।
"अब जॉन सीना मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। हम एक दूसरे से बहुत बातें करते हैं। मैं उनकी जीत की कामना करूंगा।"
Published 06 Apr 2018, 09:49 IST