हॉलीवुड के बड़े स्टार और WWE के सुपरस्टार द रॉक को लगता है सुर्खियों में बने रहने की अब आदत पड़ गई है। हाल ही में ब्री बैला और डेनियल ब्रायन की बेटी की एक फोटो सामने आई जिसमें वो द रॉक की तरह अपने आंखों से खेल रही हैं।
इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैस ब्री बैला की बेटी अपनी लेफ्ट आंखे की आई ब्रो को द रॉक की तरह उठा रही है। इस तस्वीर को पोस्ट होने बाद द रॉ के ब्री बैला को जवाब देते हुए कहा कि आंखे काफी अच्छी लग रही है। साथ ये भी कहा कि बेटी आंखे उनसे ज्यादा बेहतर दिख रही हैं।
आपको याद ही होगा जब रॉक रिंग में रैसलिंग किया करते थे तो किस तरह से अपनी आंखों से खेलते थे और विरोधी को चैलेंज करते थे। रॉक का ये अंदाज देखकर उनकी फैन फॉलिंग ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि डेनियल ब्रायन और द रॉक का सामना एक बार भी WWE में नहीं हुआ। द रॉक जो इतने बड़े सुपरस्टार है जबकि डेनियल ब्रायन ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर है। अभी फिलहाल द रॉक WWE से दूर है लेकिन शायद उनकी वापसी भी 2018 तक संभव लग रही है। कुछ दिनों पहले फैंस ने मांग की थी कि सैथ रॉलिंस और सुपरस्टार द रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में होना चाहिए जिसके बाद इस मैच के लिए हलचल तेज हो गई थी। रॉलिंस ने फैंस को जवाब में कहा कि अभी फिलहाल 8 महीने का वक्त रैसलमेनिया 34 के लिए है उससे पहले कुछ भी हो सकता है। ऐसी कोई खबर नहीं है कि सैथ और रॉक का मैच होने वाला है लेकिन रैसलमेनिया 34 में वक्त है उससे पहले WWE में कुछ भी हो सकता है। देखना होगा कि क्या द रॉक की आंंखों की हलचल फिर देखने को मिलती है या नहीं।