हॉलीवुड के बड़े स्टार और WWE के सुपरस्टार द रॉक को लगता है सुर्खियों में बने रहने की अब आदत पड़ गई है। हाल ही में ब्री बैला और डेनियल ब्रायन की बेटी की एक फोटो सामने आई जिसमें वो द रॉक की तरह अपने आंखों से खेल रही हैं। I must say @TheRock have competition in the eye brow game! Show 'em Birdie!! pic.twitter.com/kDqp2ZhOPp — Nikki & Brie (@BellaTwins) July 26, 2017 इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैस ब्री बैला की बेटी अपनी लेफ्ट आंखे की आई ब्रो को द रॉक की तरह उठा रही है। इस तस्वीर को पोस्ट होने बाद द रॉ के ब्री बैला को जवाब देते हुए कहा कि आंखे काफी अच्छी लग रही है। साथ ये भी कहा कि बेटी आंखे उनसे ज्यादा बेहतर दिख रही हैं। Birdie's beautiful! ?? And way better than my eyebrow could ever hope to be. That is of course if my eyebrow were capable of emotions. — Dwayne Johnson (@TheRock) July 26, 2017 आपको याद ही होगा जब रॉक रिंग में रैसलिंग किया करते थे तो किस तरह से अपनी आंखों से खेलते थे और विरोधी को चैलेंज करते थे। रॉक का ये अंदाज देखकर उनकी फैन फॉलिंग ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि डेनियल ब्रायन और द रॉक का सामना एक बार भी WWE में नहीं हुआ। द रॉक जो इतने बड़े सुपरस्टार है जबकि डेनियल ब्रायन ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर है। अभी फिलहाल द रॉक WWE से दूर है लेकिन शायद उनकी वापसी भी 2018 तक संभव लग रही है। कुछ दिनों पहले फैंस ने मांग की थी कि सैथ रॉलिंस और सुपरस्टार द रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में होना चाहिए जिसके बाद इस मैच के लिए हलचल तेज हो गई थी। रॉलिंस ने फैंस को जवाब में कहा कि अभी फिलहाल 8 महीने का वक्त रैसलमेनिया 34 के लिए है उससे पहले कुछ भी हो सकता है। ऐसी कोई खबर नहीं है कि सैथ और रॉक का मैच होने वाला है लेकिन रैसलमेनिया 34 में वक्त है उससे पहले WWE में कुछ भी हो सकता है। देखना होगा कि क्या द रॉक की आंंखों की हलचल फिर देखने को मिलती है या नहीं।