द रॉक ने UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए ट्रिपल एच को बधाई दी

पूर्व WWE चैंपियन और हॉलीवुड स्टार द रॉक ने ट्रिपल एच को बधाई का संदेश दिया है। ये बधाई उन्होंने WWE यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट की लेकर दी है। ट्रिपल एच ने ट्विटर पर इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इसके तुरंत बाद रॉक ने भी उन्हें इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी। The experience tonight in Blackpool was electric. It was magic, and it was.. just the beginning!#WWEUKCT #ThankYou — Triple H (@TripleH) January 15, 2017 @TripleH Congrats Trip, production and the roster! Great to see the biz grow. Exciting time. Congrats again?? — Dwayne Johnson (@TheRock) January 15, 2017 WWE ने इंग्लैंड में यूके चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इस टूर्नामेंट ने उम्मीद से ज्यादा सफलता पाई है, और कई बड़े नाम और टैलेंट यहां से उभर कर सामने आए है। इस चैंपियनशिप में 16 बड़े रैसलर्स ने प्रतिभाग किया था। जो भी इसका विजेता बना उसने पहली बार WWE UK Champion का ताज पहनेगा। इस स्पेशल शो में में पेटे डूने और मार्क एंड्रयूज को काफी पंसद किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कर WWE यूके में इसको और बढ़ावा देना चाहता है। और जैसा की उम्मीद थी, हुआ भी वैसा ही। इस टूर्नामेंट को फैंस ने काफी सपोर्ट किया। WWE ने भी इस टूर्नामेंट के सफल होने पर खुशी जताई। वैसे ट्रिपल एच ने इस टूर्नामेंट से पहले सभी को इसमें आने के लिए कहा था। और उन्होंने इसके लिए काफी प्रमोशन भी किया था। उनकी ये अपील भी अच्छी रही, और पूरा एरीना फैंस से खचाखच भरा हुआ था। पिछले कुछ सालों से ब्रिटिश रैसलर्स ने अपना जलवा कायम किया है। जिन रैसलर्स ने भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था, पूरे वर्ल्ड में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इस टूर्नामेंट की सफलता के बाद कहा ये जा रहा है कि, WWE अब यहां पर हर हफ्ते यूके शो लेकर आएगा। इस टूर्नामेंट ने कई ब्रिटिश सुपरस्टार को बिल्ड अप कर दिया है। जिसकी वजह से इन्हें काफी ज्यादा हाइप मिला है। WWE तो यहीं सोचता है कि, इसे और आगे बढ़ाया जाए। जिसकी वजह से कंपनी को भी काफी फायदा पहुंचेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications