द रॉक की बेटी रैसलिंग बिजनेस में आना चाहती हैं

ड्वेन द रॉक जॉनसन की बेटी सिमोनी गार्सिया जॉनसन ने हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर को इंटरव्यू दिया। द पीपल्स चैंपियन द रॉक की बेटी ने इशारा किया कि वो भविष्य में अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए रैसलिंग में अपना करियर बना सकती हैं। गार्सिया ने इंटरव्यू में कहा, "रैसलिंग एक काफी अलग स्पोर्ट है। रैसलिंग में मैच लड़ने और काम करने के लिए एक खास तरह के पैशन की जरूरत पड़ती है। रैसलिंग एक ऐसी चीज़ है, जिसके बारे में मैंने काफी सोचा हुआ है, इसमें करियर बनाना चाहती हूं।" बाकी प्रोफेशन की तरह रैसलिंग में भी परिवारवाद का काफी अमह रोल होता है। ज्यादा ऐसे सुपरस्टार्स को दूसरी या तीसरी पीढ़ी के रैसलर कहकर संबोधित किया जाता है। जैसे WWE शार्लेट की स्टोरीलाइन में रिक फ्लेयर का बहुत इस्तेमाल करती है। इस हफ्ते शार्लेट ने नटालिया को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस दौरान रिक फ्लेयर ने WWE में वापसी की और अपनी बेटी के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। द रॉक का नाम प्रो रैसलिंग और हॉलीवुड में बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है। वो 8 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और कंपनी में कई सारे खिताब अपने नाम किए हैं। द रॉक हॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार भी हैं। द पीपल्स चैंपियन का पूरा खानदान रैसलिंग बिजनेस से जुड़ा हुआ है। रोमन रेंस, द उसोज़ भी द रॉक के रिश्तेदार हैं। द रॉक की बेटी अगर प्रो रैसलिंग में आने के बारे में विचार कर रही हैं, तो उन्हें अपने पिता से काफी फायदा मिल सकता है।