WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) हमेशा से अपने परिवार और दोस्तों की मदद करते आए हैं और अब उन्होंने मौजूदा WWE सुपरस्टार टमीना को सरप्राइज़ दिया है। आपको याद दिला दें कि टमीना पिछले 12 सालों से इस प्रमोशन में काम कर रही हैं और समय के साथ उन्होंने अपनी स्किल्स में बहुत सुधार किया है। एक सिंगल मदर होते हुए उन्होंने ना केवल अपने दोनों बच्चों की परवरिश की बल्कि अपने करियर में भी सफलता हासिल की।अब द रॉक ने अपनी कज़िन सिस्टर के लिए कहा है कि उनके करियर कि तारीफ होनी चाहिए और साथ ही उन्होंने एक सरप्राइज़ भी दिया है। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो टमीना को एक गाड़ी गिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"आप टमीना की भावनाओं को महसूस कर सकते हैं। मेरी कज़िन, टमीना अपनी नई राइड को इंजॉय कीजिए। आपने विनम्रता, दृढ़ता और कड़ी मेहनत करते हुए कुछ भी हासिल करने की कहावत को सच साबित कर एक मिसाल पेश की है। एक प्रो रेसलर का जीवन आसान नहीं होता, ये आपको नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है, लेकिन ये आपको अंदर तक झकझोर भी सकता है।"उन्होंने आगे लिखा,"2 बच्चों की सिंगल मदर होते हुए कई साल एक महिला प्रो रेसलर होते हुए गुजारना आसान नहीं है, ऐसी जिंदगी बहुत कठिनाइयों भरी रह सकती है। मैं सभी फीमेल प्रो रेसलर्स के प्रति सम्मान प्रकट करता हूं। मुझे हमेशा से उनपर गर्व रहा है, वहीं टोरनाडो और जैज़ी पर भी मुझे बहुत गर्व है। हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज द रॉक ने टमीना को गिफ्ट में घर भी दिया View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने इससे एक दिन पहले एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने टमीना को घर गिफ्ट किया है। द रॉक हमेशा से अपने दोस्तों और परिवार के लिए ऐसी चीज़ें करते रहे हैं क्योंकि उन्हीं के सपोर्ट के कारण वो अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।