The Rock: द रॉक (The Rock) WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रॉक ने Young Rock शो के हालिया एपिसोड में WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर पैट पैटरसन (Pat Patterson) का आभार व्यक्त किया और उन्हें सफलता का श्रेय दिया।
Young Rock शो में द रॉक ने Royal Rumble से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि पूर्व आईसी चैंपियन का उनके करियर में बहुत ही गहरा प्रभाव था। उन्होंने कहा,
"Random Riot असल में एक आइकॉनिक Royal Rumble साबित हुआ था। पैट, विंस मैकमैहन के राइट हैंड बन गए थे और वो मेरे प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े गुरु थे। जब रेसलिंग की साइकोलॉजी की बात आती है, या क्राउड को कैसे कंट्रोल किया जाता है, तो उसमें पैट माहिर थे। मैं बिना किसी शक के यह कह सकता हूँ कि द रॉक जिसे आज आप देख रहे हैं, वो बिना पैट पैटरसन की देख-रेख के संभव ही नहीं था।"
Young Rock के सीजन 3 के 10वें एपिसोड के एक सीन में पैट पैटरसन, रॉक के पिता रॉकी मैविया के साथ गहरी बातचीत करते हुए दिख रहे थे। पैट अपना इन-रिंग करियर खत्म होने के बाद WWE के यंग टैलेंट्स को बैकस्टेज प्रोड्यूसर होने के नाते सलाह देते रहते थे। इसके अलावा उन्होंने ही Royal Rumble को क्रिएट किया था।
The Rock ने पूर्व WWE चैंपियन के साथ हुए एक सैगमेंट के बारे में बात की
द रॉक की इस पॉपुलर सीरीज में उनके करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में भी बताया गया है। सीजन 3 के एपिसोड 8 में द रॉक ने ट्रिपल एच के रिएक्शन के बारे में बताया, जब उन्होंने एक प्रोमो के दौरान द गेम को चिढ़ाया था। द रॉक ने कहा,
"आपको खुद के लिए एक पॉप मिला है। भाई आप वाकई में बहुत अजीब हैं। जब आप केवल खुद के लिए देख रहे हैं, तब आपके साथ कोई काम नहीं करना चाहेगा। तो आप ऐसा क्यों नहीं करते कि आप अपनी मनोरंजक बातों को अपने ही अंदर रखें।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।