एक कैम्पेन कमिटी ने ड्वेन "द रॉक" जॉनसन की ओर से 2020 राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक ड्राफ्ट जमा कर दिया है। ये खबर तब सामने आई है, जब कुछ दिनों पहले ही द रॉक ने यूनाइटेड स्टेट्स राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में अपनी राय जाहिर की थी। जब से डोनाल्ड ट्रम्प US के राष्ट्रपति बने हैं तबसे दुनिया भर के प्रसंशक रॉक को भी US राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में देख रहे हैं। हालांकि इसके होने की संभावना बेहद कम है लेकिन जिस तरह से डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी को गलत साबित करते हुए वाइट हाउस तक का सफर तय किया है, उसे देखते हुए द रॉक की दावेदारी को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता। Wrestling News की न्यूज़ का अनुसार इसका फॉर्म वेस्ट वर्जिनिया के कैंटन टिलफोर्ड ने भरा है। कैंटन एक फ्रीलांस राइटर हैं और जॉनसन के अगले राष्ट्रपति बनने की संभावना समझते हैं। हालांकि इस संदर्भ में न तो उनकी जॉनसन से बात हुई और ना ही वो कभी जॉनसन से मिले हैं। हम इसपर जल्द ही द ग्रेट वन से प्रतिक्रिया सुन सकते हैं। द रॉक हमेशा की तरह अपने मूवीज और बाकी कामों में व्यस्त हैं और अगर वो राष्ट्रपति पद की दावेदारी में उतरेंगे तो उन्हें WWE के रिंग में देखने की बात हमे भूल जानी चाहिए। जहां तक बात इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की बात है, कोई पक्के तौर पर नहीं बता सकता कि वो कब क्या करने की ठान लें। ज्यादातर फैंस द रॉक को 2020 में अमेरिका का राष्ट्रपति बनते देखना चाहेंगे। वो एक ग्लोबल आइकॉन हैं, दुनिया भर में उनके चाहनेवाले हैं और मौका मिलने पर कुछ अच्छा काम कर सकते हैं। सुनकर ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन देखते हैं इस मामले में क्या हो सकता है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी