WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE रिंग में काफी लंबे समय से वो नजर नहीं आए लेकिन नए सुपरस्टार्स के ऊपर हमेशा उनका ध्यान रहता है। सोशल मीडिया के जरिेए वो नए टैलेंट्स को लेकर अपना बयान देते रहते हैं। इस बार द रॉक ने स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार शायना बैजलर (Shayna Baszler) की जमकर तारीफ की। द रॉक ने कहा कि वो शायना बैजलर के बहुत बड़े फैन है।WWE SmackDown सुपरस्टार शायना बैजलर की हुई तारीफसोशल मीडिया में बेस्ट रेसलर की चर्चा के दौरान द रॉक ने शायना बैजलर का नाम लिया। द रॉक ने शायना बैजलर की रेसलिंग स्टाइल की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।Dwayne Johnson@TheRock@Writer4LifeJC @niksandnacs @atomic_mommy @QoSBaszler I co-sign 🥃 I love Shayna too!!! She’s a wrestling bad ass and trained by a legit wrestling bad ass OG (Billy R) who used to wrestle with my granddad, the great High Chief Maivia. Life is crazy and so connected9:12 AM · Dec 1, 202190688@Writer4LifeJC @niksandnacs @atomic_mommy @QoSBaszler I co-sign 🥃 I love Shayna too!!! She’s a wrestling bad ass and trained by a legit wrestling bad ass OG (Billy R) who used to wrestle with my granddad, the great High Chief Maivia. Life is crazy and so connectedद रॉक की तारीफ के बाद शायना बैजलर ने भी जवाब दिया। बैजलर ने कहा कि द रॉक का टेस्ट बहुत अच्छा है।Shayna Baszler@QoSBaszlerYeah, @TheRock is ok in my book too. (Clearly has good taste!) twitter.com/therock/status…Dwayne Johnson@TheRock@Writer4LifeJC @niksandnacs @atomic_mommy @QoSBaszler I co-sign 🥃 I love Shayna too!!! She’s a wrestling bad ass and trained by a legit wrestling bad ass OG (Billy R) who used to wrestle with my granddad, the great High Chief Maivia. Life is crazy and so connected3:01 AM · Dec 3, 20212015151@Writer4LifeJC @niksandnacs @atomic_mommy @QoSBaszler I co-sign 🥃 I love Shayna too!!! She’s a wrestling bad ass and trained by a legit wrestling bad ass OG (Billy R) who used to wrestle with my granddad, the great High Chief Maivia. Life is crazy and so connectedYeah, @TheRock is ok in my book too. (Clearly has good taste!) twitter.com/therock/status…शायना बैजलर का अभी तक WWE में करियर अच्छा रहा है। NXT में जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने किया। मेन रोस्टर में भी उन्हें अच्छा पुश दिया गया। नाया जैक्स के साथ उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। ये चैंपियनशिप रन दोनों का शानदार रहा। ब्लू ब्रांड में इस समय बैजलर परफॉर्म कर रही हैं। कुछ समय बाद वो बड़े टाइटल पिक्चर में नजर आ सकती है। WWE ने इस वजह से ही उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया है। द रॉक इस समय हॉलीवुड में काफी बिजी है। फैंस अब उन्हें एक बार WWE रिंग में देखना चाहते हैं। वैसे द रॉक की वापसी जल्द WWE में होगी। खुद ये बात द रॉक कह चुके हैं। द रॉक ने कहा कि वो अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे। द रॉक के इस बयान के बाद रोमन रेंस ने बड़ा बयान दिया था। रेंस ने कहा कि अगर द रॉक WWE रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देेंगे। द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। WWE ने जरूर इस मैच के लिए प्लान तैयार किया होगा। बिजनेस के लिहाज से भी देखा जाए तो ये बहुत बड़ा मैच होगा।