हाल ही में सुपरस्टार द रॉक की नई हॉलीवुड फिल्म बेवॉच रिलीज हुई है। द रॉक की इस फिल्म को फैंस ने ज्यादा प्यार नहीं दिया है। लगातार इस फिल्म पर निगेटिव रिव्यू आ रहे है। लगातार हो रही चर्चा के बाद द रॉक ने सामने आकर इसका जवाब दिया। रॉक ने इस मामले में काफी कठोर रिस्पांस दिया है। द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता है। और साथ ही स्पोर्ट्स की दुनिया में सफलता पाने वाले एथलीट भी रॉक ही है। स्पोर्ट्स की दुनिया के बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 45 साल के इस पूर्व WWE चैंपियन ने इससे पहले कई मिलियन डॉलर कमाई करने वाली फिल्में इंडस्ट्री को दी है। द फेट ऑफ द फ्यूरियश, बेवॉच जैसी मूवी इसमें शामिल है। अमेरिका के सबसे प्रसिद्धा टीवी क्रिटिक्स वेबसाइट के रोटन टॉमसन ने कहा है कि हम द रॉक की बेवॉच मूवी को हम अपनी वेबसाइट में मात्र 20% रेटिंग ही देते है। क्योंकि ये मूवी अन्य औसत हॉलीवुड मूवी से भी कम निकली। इसी बात पर द रॉक ने भी इसका जवाब दिया। द रॉक का कहना था कि, फैंस इस मूवी को पसंद कर रहे है। काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। तो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। Oh boy, critics had their venom & knives ready ?. Fans LOVE the movie. Huge positive scores. Big disconnect w/ critics & people. #Baywatch?https://t.co/K0AQPf6F0S — Dwayne Johnson (@TheRock) May 26, 2017 @Colm17OB Amen brotha. What a job they have huh? Just not in my DNA — Dwayne Johnson (@TheRock) May 26, 2017 ⭐️⭐️⭐️⭐️ star review. Thanks for "gettin' it". We're #Baywatch! Big, sexy, dysfunctional summer fun. And Zac w/ his 28pack abs. #asshole ??https://t.co/tJogzeGY5u — Dwayne Johnson (@TheRock) May 25, 2017 द रॉक का शिड्यूल इस समय काफी व्यस्त है। वो काफी हॉलीवुड मूवी में काम कर रहे है। हॉलीवुड ने उन्हें काफी मूवी पर काम करने के लिए ऑफर दिया है। लेकिन इसके बाद भी वो WWE में आने के लिए टाइम निकाल लेते है। क्योंकि WWE में उनके करोड़ो फैंस मौजूद है। फिलहाल फैंस थिएटर में द रॉक की इस मूवी को देखने जा रहे है। इस मूवी में द रॉक के साथ प्रियंका चोपड़ा, एलेक्जेेंडर डैडरियो और कैली भी मौजूद है।