फोटो गैलेरी: द रॉक की जिंदगी की अनदेखी तस्वीरें

RAW_01142013rf_392

WWE के ऑल टाइम लेजेंड में से के द रॉक कंपनी के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं, जिनका इस्तेमाल WWE बड़ी समझदारी से करती हैं। द रॉक WWE में कम ही नजर आते है और पिछले कुछ सालों में वो ज़्यादातर रैसलमेनिया में ही नज़र आए है। रॉक के आने का मतलब रेटिंग्स में इजाफा होना, इसलिए WWE यह मौका कभी नहीं छोड़ती। द रॉक WWE के बड़े इवेंट में रैसलमेनिया 32 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड टाइम में एरिक रोवन को हराया था। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर वायट फैमिली की खूब धुनाई की थी। हम रॉक के फैंस के लिए उनकी ऐसी तस्वीरें लेकर आए है, जो शायद अभी तक किसी ने देखी होंगी।

1- नेचर बॉय रिक फ्लेयर के साथ द रॉक

2- हॉलीवुड सुपरस्टार आर्नोल्ड के साथ रॉक

wwf00436

3- इंटरव्यू की तैयारी करते हुए द रॉक

MTV_11201999_0004

4- रग्बी खेलते हुए द रॉक

JohnsonDwayneDT9494bw-1-_vtrix

5- WWE चैंपियनशिप के साथ द रॉक

Rock_03042013cm_0027

6- रिंग के अंदर मैनकाइंड के साथ द रॉक

ROCK_TIYL-01

7- डैब्यू के समय रॉक की फोटो

Rocky-Maivia-05

8- बिग शो के साथ पीपल्स चैम्पियन

SNL_03172000_0001

9- जिम में समय में बिताते हुए द रॉक

wwf00880

10- अवार्ड्स शो के दौरान की एक तस्वीर

wwf01149

11- अपने फैंस के साथ एक तस्वीर में

WM_pre_04032011hmm_0188

12- अपनी पहली चैंपियनशिप के साथ द रॉक

sROCK_00000000_0010

13- मूवी सेट पर सह कलाकार के साथ द रॉक

Scorpion_06112001_0325

14- विंस मैकमैहन के साथ द रॉक

Rock_Studio0004

15- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रॉक

ROCK_02022012ah_0484
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications