WWE के ऑल टाइम लेजेंड में से के द रॉक कंपनी के सबसे बड़े एंटरटेनर हैं, जिनका इस्तेमाल WWE बड़ी समझदारी से करती हैं। द रॉक WWE में कम ही नजर आते है और पिछले कुछ सालों में वो ज़्यादातर रैसलमेनिया में ही नज़र आए है। रॉक के आने का मतलब रेटिंग्स में इजाफा होना, इसलिए WWE यह मौका कभी नहीं छोड़ती।
द रॉक WWE के बड़े इवेंट में रैसलमेनिया 32 में नज़र आए थे, जहां उन्होंने रिकॉर्ड टाइम में एरिक रोवन को हराया था। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर वायट फैमिली की खूब धुनाई की थी।
हम रॉक के फैंस के लिए उनकी ऐसी तस्वीरें लेकर आए है, जो शायद अभी तक किसी ने देखी होंगी।
1- नेचर बॉय रिक फ्लेयर के साथ द रॉक
2- हॉलीवुड सुपरस्टार आर्नोल्ड के साथ रॉक
1 / 6
NEXT
Published 24 Feb 2017, 15:38 IST