पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार द रॉक अब दुनिया के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। यही कारण है कि वो अब WWE में कम ही दिखाई देते हैं। अगले महीने उनकी फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' रिलीज़ हो रही है और फ़िलहाल वो उसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं।इस व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल पाना उनके लिए आसान नहीं है मगर WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि यह पूर्व चैंपियन हाल ही में परफॉरर्मेंस सेंटर में आया था।सैमी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने परफॉरर्मेंस सेंटर में द रॉक को देखा। हालांकि अभी तक WWE की ओर से इस बाक की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि द रॉक वहां क्यों आए थे।Bumped into @TheRock today at the @WWEPC whilst getting care for my #Rickety shoulders & got to thank him personally for the RT & support of the #SamiForSyria campaign to start a mobile clinic in Syria.Be cool like The Rock -RT or support by donating: https://t.co/t4RdChDwIW! pic.twitter.com/HbGW8Fl3FK— Sami Zayn (@SamiZayn) July 17, 2019सैमी अपने कंधे की जांच के लिए परफॉरर्मेंस सेंटर पहुंचे थे, यदि आप भूल चुके हैं तो आपको याद दिला दें कि इस सुपरस्टार को पिछले साल कंधे में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण वो कई महीनों तक बाहर भी रहे।दूसरी ओर द रॉक की बात करें तो एक साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रिंग में वापसी को बेताब हैं मगर उसके बाद ना तो उनकी वापसी ही हुई है और ना ही उन्होंने वापसी के कोई संकेत दिए हैं। सैमी का तो यह भी कहना है कि उन्होंने अपने सीनियर रहे द रॉक से Sami For Syria कैंपेन के बारे में भी बात की।खैर जो भी रहा हो द रॉक की गली फिल्म हॉब्स एंड शॉ अगले महीने 2 अगस्त को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिसमें रोमन रेंस ने भी अपना एक्टिंग का जौहर दिखाया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मूवी को फैंस द्वारा किस तरह का रिस्पांस मिलता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं