एक प्रसिद्ध बैटिंग वेबसाइट ऑडस्चेककेर ने इस बात का पुख्ता किया है कि द रॉ के रैसलमेनिया 34 में आने के चांस बहुत ज्यादा हैं। 2016 रैसलमेनिया 32 के बाद से द रॉक WWE टीवी में नजर नहीं आए हैं। एक साल पहले WWE रॉ इवेंट में रॉक हालांकि बैकस्टेज में नजर आए थे। शो के ऑफ एयर होने के बाद वो फैंस के बीच आए थे। सीएम पंक के साथ उनकी फोन कॉल पर बात हुई थी। रॉक इस समय हॉलीवुड में काफी व्यस्त है। WWE स्टार पेज और उनकी फैमिली के ऊपर जो फिल्म बन रही है उसमें द रॉक का मुख्य किरदार है। रॉक इस फिल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर भी है। रैसलमेनिया 26 के बाद रैसलमेनिया 32 तक लगातार द रॉक नजर आए थे। लेकिन पिछले साल रैसलमेनिया 33 में वो नहीं आए। द डेली स्टार ने इस वेबसाइट की बाद को सभी के सामने रखा। और बताया कि इस बार रैसलमेनिया में द रॉक नजर आ सकते है। इस वेबसाइट में 99 प्रतिशत चांस द रॉक के रैसलमेनिया में आने को कहा गया है। बेवसाइट के प्रवक्ता जॉर्ज एलिक ने कहा है कि," द रॉक WWE का अभी भी बहुत बड़ा नाम है। विंस मैकमैहन के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वो कभी पीछे नहीं हटेंगे। बुकी के हिसाब से 99 प्रतिशत चांस है कि वो रैसलमेनिया में आएंगे। वैसे बुकी की बात हमेशा सच होती है। और अगर ऐसा होता है तो फिर सब कुछ यहां होगा"।