ड्वेन जॉनसन, द रॉक, द ग्रेट वन, द पीपल्स चैंपियन...लोग उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं। जिंदगी कई करवटें लेती है, इसका जीता-जागता उदाहरण हैं द रॉक। स्कूल, कॉलेज के दिनों में द रॉक ने फुटबॉल प्लेयर (अमेरिका में रग्बी को फुटबॉल कहा जाता है) बनने की कोशिश की लेकिन उन्हें ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। रैसलिंग परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से रॉक ने दूसरे करियर के रूप में रैसलिंग को चुना और धीमी शुरुआत के बाद वो रैसलिंग जगत का एक चमकता हुआ सितारा बन गए। WWE को 90 के आखिरी दशक में कामयाब बनाने में द रॉक का बहुत बड़ा योगदान था। रैसलिंग के बाद द रॉक का ध्यान फिल्मों की ओर गया। द रॉक ने साल 2001 में 'द ममी रिटर्न्स' फिल्म में काम किया, हालांकि इस फिल्म में उनका मुख्य किरदार नहीं था लेकिन लोगों ने उनके काम और एक्टिंग की सराहना की। वो कहावत है ना कि जब शेर के मुंह खून लग जाए तो भला उसे कौन रोक सकता है। द रॉक ने पहली फिल्म की कामयाबी के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज करीब डेढ़ दशक बाद वो हॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं, जोकि सबसे महंगे एक्टर भी बन गए हैं। पीपल्स चैंपियन रॉक ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। द फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की कई फिल्मों में वो शानदार अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा रॉक कई सारे टीवी शो का भी हिस्सा बने हैं। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ भी फिल्म बेवॉच में काम किया है। फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा रॉक का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके जरिए वो खुद फिल्मों के निर्माण का काम भी करते हैं।
द रॉक द्वारा की गई फिल्मों की पूरी लिस्ट