WWE दिग्गज और हॉलीवुड स्टार द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड में जाने के बाद द रॉक ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस समय हॉलीवुड में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम द रॉक का ही है। अपने ऑन स्क्रीन काम से द रॉक के कई अवॉर्ड भी हासिल किए है। NBC और E! ने हाल ही में खुलासा किया कि द रॉक को People's Choice Awards 2021 के लिए नॉमिनेट किया गया है।WWE दिग्गज जॉन सीना का नाम भी सामने आयाद रॉक को People's Choice Awards 2021 में मिलने वाले अलग-अलग कैटेगरी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। द रॉक को जंगल क्रूज मूवी की वजह से मेल मूवी स्टार ऑफ द ईयर 2021 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। इसमें उनकी टक्कर WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ होगी। जॉन सीना को भी F9 के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा भी कई कैटेगरी में द रॉक को रखा गया है। People's Choice@peopleschoiceVote for #JohnCena for #TheMaleMovieStar of 2021 #PCAs @JohnCena @TheFastSaga9:13 AM · Oct 27, 20218265Vote for #JohnCena for #TheMaleMovieStar of 2021 #PCAs @JohnCena @TheFastSaga https://t.co/nQCGyArzQtPeople's Choice Awards में पहले भी द रॉक का दबदबा रहा है। इस बार भी वो अवॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे। फैंस अपने इस चहेते सुपरस्टार को वोट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जॉन सीना का नाम भी लिस्ट में शामिल है। जॉन सीना के फैंस भी पूरी दुनिया में हैं। द रॉक और जॉन सीना के बीच अच्छी टक्कर हो सकती है। WWE में इन दोनों की राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। कई अच्छे मैच इन दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को दिए। अब हॉलीवुड में भी दोनों ने अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। हालांकि मौजूदा वक्त के हिसाब से द रॉक अभी भी नंबर वन सुपरस्टार बने हुए है। सीना भी कुछ समय बाद टॉप पर पहुंच जाएंगे। अब देखना होगा कि द रॉक और सीना में से कौन इस अवॉर्ड को अपने नाम करेगा। जॉन सीना कुछ महीने पहले WWE में नजर आए थे। द रॉक को काफी वक्त WWE मे ना आए हुए हो गया है। अब देखना होगा कि द रॉक की वापसी रिंग में कब होगी।