WrestleMania 33 में फाइट करते हुए नहीं नज़र आ सकते हैं द रॉक

केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार, WWE लेजेंड द रॉक को उम्मीद है कि वो रैसलमेनिया 33 में सरप्राइज एंट्री मार सकते है। लेकिन वो यहां कोई भी रैसलिंग मैच नहीं लड़ेंगे। रॉक रैसलमेनिया में नॉन रैसलिंग रोल में आ सकते है। जैसा कि वो पहले कई रैसलमेनिया में आ चुके है।

2011 में WWE में वापसी के बाद रॉक ने हर रैसलमेनिया में शिरकत की है। रैसलमेनिया के बीच में आकर रॉक सभी को चौंका देते है, और कुछ ऐसा कर जाते है कि वो फैंस के लिए सबसे ब़ड़ा मूमेंट बन जाता है। वैसे पिछले साल रैसलमेनिया 32 में रॉक का शानदार मुकाबला हुआ था। रॉक ने वायट फैमिली के इरिक रोवन को कुछ ही मिनटों में हरा दिया था। जिसके बाद पूरी वायट फैमिली ने उन्हें घेर लिया था। जिसके बाद रॉक का साथ देने के लिए जॉन सीना ने शानदार एंट्री की थी।

youtube-cover

रॉक ने कुछ सालों में रैसलमेनिया में नॉन रैसलिंग रोल के तौर पर एंट्री की है, और इससे पहले पता किसी को ये पता नहीं रहता है कि कौन से सैगमेंट में दिखेंगे। इससे पहले रैसलमेनिया 28 और 29 में रॉक का मुकाबला सीना के साथ हुआ था। रॉक रैसलमेनिया में अपनी मर्जी से मुकाबला करते है। क्योंकि रॉक हॉलीवुड में भी काम करते है। तो उन्हें यहां आने के लिए काफी सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। रैसलमेनिया 29 में WWE चैंपियनशिप के लिए सीना से मुकाबला करते हुए रॉक इंजर्ड हो गए थे। जिस वजह से उन्हें अपनी मूवी को पीछे खिंचना पड़ा था।

youtube-cover

रैसलमेनिया के अंतिम समय तक ये कोई नहीं बता सकता है कि रॉक कौन से सैगमेंट में एंट्री करेंगे, और उनके साथ कौन होगा। रॉक हमेशा से दर्शकों के दिमाग में हैं, और दर्शक उन्हें रिंग में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। तो फैंस बिना कुछ उम्मीद के अब 2 अप्रैल का इंतजार करेंगे, जहां रॉक स्टेडियम में कभी भी आ सकते है।