हॉलीवुड मूवी Baywatch के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान एंटरटेनमेंट रिपोर्टर क्रिस वैन लाइट ने द रॉक का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरन द रॉक ने रैसलमेनिया 33 में हिस्सा नहीं ले पाने और मूवी में WWE के समय की प्रोमो स्किल्स के अलावा और भी कई बातें की। ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन WWE इतिहास के सबसे बड़े और फेन फेवरेट स्टार्स में से एक हैं। WWE से छुट्टी लेकर उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया और शानदार काम कर हॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन गए। उनकी फिल्म बेवॉच के प्रीमियर के दौरान फिल्म के दूसरे कलाकार जैसे ज़ैक एफरोन, पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा, एलैक्जेंड्रा डैडारियो, कैली रोहरबाक और हनीबैल ब्यूरेस मौजूद थे। रैसलमेनिया 33 का हिस्सा नहीं बन पाने के सवाल पर द रॉक ने कहा, "मुझे रैसलमेनिया में आने का समय ही नहीं मिला, मैं उस वक्त शूटिंग में व्यस्त था। हम उस दौरान लॉस एंजलिस में बॉलर्स की शूटिंग कर रहे थे, जिस कारण रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाया। उनसे जब पूछा गया कि WWE में इस्तेमाल की जाने वाली प्रोमो स्किल्स की वजह से उन्हें मूवी किरदार को फायदा हुआ है, इस पर उनका जवाब था, "बिल्कुल, हमारी पूरी कोशिश थी कि टोन का सही से और अच्छा इस्तेमाल हो। फिल्म के अंदर काफी सारी फनी चीजें हैं"। आपको बता दें कि द रॉक ने अभी WWE और प्रोफेशनल रैसलिंग को अलविदा नहीं कहा है। फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही WWE रिंग में लड़ते और प्रोमो करते हुए नजर आएंगे। द रॉक आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 32 के दौरान नजर आए थे, जहां उन्होंने एरिक रोवन को सिर्फ 6 सेकेंड में हराकर नया रिकॉर्ड कायम किया था। द रॉक और प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में एक विलन का किरदार निभा रही हैं। अमेरिका के अलावा भारतीय फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।