WWE में लगातार फिल्में बनती रहती हैं जैसे कि मरीन और इस समय ये खबरें भी हैं कि विंस मैकमैहन की ज़िन्दगी पर भी एक फिल्म बनने वाली है, लेकिन इससे पहले कि चेयरमैन की फिल्म बाहर आए। WWE की एक महिला रैसलर और पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर पेज की ज़िंदगी पर आधारित एक फिल्म दर्शकों के बीच आनेवाली है।इस कहानी में पेज की ज़िन्दगी को पर्दे पर उतारा है फ्लोरेंस पूग़ ने। इसे रॉक और उनकी कंपनी के साथ-साथ WWE स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है। इसकी घोषणा से लेकर अब तक फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे और ये 'द रैसलर्स: फाइटिंग विद माई फैमिली' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। इस फिल्म को स्टीफेन मर्चेंट ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म के दौरान पेज के संघर्ष, उनके परिवार की स्थिति और उनकी कहानी को भी दिखाने की कोशिश की गई है, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता मिली है, जिसका गवाह है इस फिल्म के ट्रेलर को मिला प्यार जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। एक परफ़ॉर्मर के तौर पर फ्लोरेंस पूग़ के लिए ये काफी चैलेंजिंग रोल है लेकिन उन्होंने अपना पूरा प्रयास किया है कि वो पेज के किरदार को पर्दे पर उतार सकें।इस फिल्म के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये आ रही है कि इस फिल्म को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा खुद द रॉक और उनकी कंपनी सेवन बक्स प्रोडक्शंस ने की।#SundanceFilmFestival bound, kids! Our @SevenBucksProd independent film, “Fighting With My Family” will have it’s world premiere at Sundance. An honor for us and testament to so many people working so hard to deliver quality. See ya there, Sundance 🦄 pic.twitter.com/7Y3IaqFU28— Dwayne Johnson (@TheRock) January 11, 2019The Park City snow doesn't stand a chance against @FightingWMyFam's hysterical, heartwarming true story of @RealPaigeWWE & her family. We're pleased to announce @TheRock @DanyGarciaCo & @HHgarcia41 are heading to @SundanceOrg to introduce the film for the first time. Link in bio. pic.twitter.com/4ylsyuZnAY— Seven Bucks Prod (@SevenBucksProd) January 11, 2019इस जानकारी के बाद अगर आप इस शो या फेस्टिवल को देखने वाले हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा अनुभव होगा। वैसे तो कंपनी के द्वारा किया गया हर काम काफी अच्छा होता है और चूँकि पेज फैंस की पसंदीदा महिला रैसलर हैं तो इस फिल्म को काफी अच्छी रिलीज़ और वैल्यू मिलनी चाहिए जिसकी वजह से इस साल 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही इस फिल्म से फैंस और बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं।Get WWE News in Hindi here