WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने पैट मैकेफी (Pat McAfee) द्वारा स्मैकडाउन (SmackDown) में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) को समरस्लैम (SummerSlam) मैच के लिए चैलेंज करने वाले सैगमेंट की तारीफ की है। पिछले कुछ समय से मैकेफी और कॉर्बिन के बीच राइवलरी देखने को मिल रही है और इस बीच मैकेफी ने लगातार कॉर्बिन का मजाक उड़ाया है।इस हफ्ते भी दोनों की स्टोरीलाइन जारी रही और मैकेफी ने एक प्रोमो कट किया। उन्होंने द रॉक के मशहूर वर्ड्स का इस्तेमाल करके उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया। इसके बाद रॉक का ध्यान मैकेफी की ओर गया है।WWE@WWE.@PatMcAfeeShow just challenged Happy Corbin to a match at #SummerSlam! @BaronCorbinWWE #SmackDown3877595.@PatMcAfeeShow just challenged Happy Corbin to a match at #SummerSlam! @BaronCorbinWWE #SmackDown https://t.co/tX1fyHDYLxरॉक ने मैकेफी को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा,"मिलियन लोगों के सामने! यह अच्छी चीज है भाई! शानदार प्रोमो देखने को मिला। इसे देखकर मजा आ गया।"Dwayne Johnson@TheRock@PatMcAfeeShow In front of the MILLIONS…. AAAAAND MILLIONS….“BUM ASS CORBIN”That’s good shit brother! 🏾🏾🏾Great promo. Enjoyed watching this #ISmellIt 13820699@PatMcAfeeShow In front of the MILLIONS…. AAAAAND MILLIONS….“BUM ASS CORBIN”That’s good shit brother! 👏🏾👏🏾👊🏾Great promo. Enjoyed watching this #ISmellIt 🎤WWE में द रॉक के आखिरी सैगमेंट का हिस्सा रहे थे हैप्पी कॉर्बिनद रॉक को आखिरी बार WWE में 2019 में देखा गया था, जब वह SmackDown की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए आए थे। बैकी लिंच के साथ वह एक प्रोमो के बीच में ही थे कि हैप्पी कॉर्बिन वहां पहुंच गए थे। सैगमेंट की समाप्ति रॉक द्वारा कॉर्बिन को People’s Elbow और Rock Bottom लगाते हुए हुई थी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रॉक ने सैगमेंट के लिए कॉर्बिन की तारीफ भी की थी। उन्होंने लिखा था,"Rock Bottom की यह क्रैश लैंडिंग काफी जोरदार रही है, लेकिन यह केवल दर्द है। यह चली जाती है। हैप्पी कॉर्बिन को ढेर सारा धन्यवाद। एक्शन के लिए शुक्रिया और मुझे अपना पूरा भार तुम्हारे ऊपर छोड़ने देने के लिए भी धन्यवाद! जैसा कि हमने बात की थी, तुम्हारे पास ढेर सारा टैलेंट और क्षमता है। अपनी स्किल को और अच्छा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखो।" View this post on Instagram Instagram Postटेलीविजन पर द रॉक का आखिरी मुकाबला WrestleMania 32 में आया था जब उन्होंने द वायट फैमिली के एरिक रोवान का सामना किया था। भले ही फैंस लगातार इस बात को लेकर आशंका जाहिर कर रहे हैं कि रॉक की वापसी होगी और वह रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में काम करेंगे, लेकिन अब तक इस बात को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।