द रॉक WWE के अंदर और बाहर एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। WWE में झंडे गाड़ने के बाद द रॉक ने हॉलीवुड में एक्टिंग करियर में भी अपना बड़ा नाम कमाया है और आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं। द पीपल्स चैंपियन द रॉक ने ट्वीट कर अपनी कज़न नाया जैक्स की तारीफ की। नाया जैक्स एक फैशन शो में हिस्सा ले रहीं थीं, जिस वजह से द रॉक ने ये ट्वीट किया और अपनी बहन द्वारा किए गए काम की हौसला-अफजाई की। Proud of my cuz Lina's growth in and out of the @WWE. An opportunity to help influence a generation. #BodyPositive https://t.co/reLKh0LSTi — Dwayne Johnson (@TheRock) September 9, 2017 (WWE के अंदर और बाहर अपनी बहन नाया जैक्स के काम से बहुत खुश हूं। वो अपने काम की वजह से आने वाली पीढ़ी को प्रेरित कर सकती हैं) आपको बता दें कि नाया जैक्स 8-9 सितंबर को न्यूयॉर्क में हुए theCURVYcon फैशन शो में हिस्सा ले रही थीं और उन्होंने शुक्रवार को अपनी साथी मॉडल्स के साथ रैम्प वॉक किया। 33 साल की नाया जैक्स 6 फुट लंबी हैं और वो WWE रोस्टर की सबसे शक्तिशाली महिला रैसलर मानीं जा सकती हैं। जैक्स 2014 से 2016 तक WWE NXT का हिस्सा थीं और 2016 से वो मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। I'm on such a high from this! Walking the runway for @diaandco @thecurvycon at #NYFW THANK YOU to everyone who helped make this happen! Beyond humbled that @nadiabou & @ashbyvose & @ceceolisa & @garnerstyle allowed me to take part in this amazing event! THANK YOU! Love my friends who came to support me @oliazavozina @charlycarusowwe @boomshakalakaa #BodyBeautiful #NotLikeMost #theCURVYcon A post shared by Lina Fanene (@niajaxwwe) on Sep 8, 2017 at 5:02pm PDT Some shots from tonight! ??? shout out to all the stunning models from tonight rocking all there gorgeous selves down that runway and killing it!! ? #BodyBeautiful #theCURVYcon A post shared by Lina Fanene (@niajaxwwe) on Sep 8, 2017 at 5:34pm PDT