द रॉक ने हाल ही में ट्विटर के जरिए सिंह ब्रदर्स से बातचीत की और साथ WWE चैंपियन जिंदर महल की जमकर तारीफ की। जिंदर महल इस समय स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल है। इस मई बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। जिंदर महल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। मई से अब तक जिंदर महल ने ये टाइटल डिफेंड किया। तीन बार वो रैंडी ऑर्टन को और एक बार नाकामुरा को हरा चुके है। हर वक्त सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल का साथ दिया। और टाइटल उन्होंने अपने नाम किया। जिंदर महल ने जब ये टाइटल जीता था तो पूरी दुनिया चौंक गई थी। द रॉक प्रोफेशनल रैसलिंग के बादशाह माने जाते है। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो द रॉक ने WWE में हासिल नहीं किया। ऐसे में द रॉक द्वारा जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स की तारीफ करना उनके लिए काफी अच्छा होगा। और उनके लिए शक्ति की तरह काम करेगा। इस हफ्ते सिंह ब्रदर्स ने द रॉक के वाल पर जाकर उऩ्हें उनकी मूवी के लिए बधाई दी थी। द रॉक ने भी इसके बाद उनकी तारीफ करते हुए जिंदर महल को बधाई दी। Just landed in the 6-0-4. @TheRock, if you need a couple dudes for a 'Bollywood-style' action scene, holla at your boys. ??#Skyscrapers pic.twitter.com/9xcNLImd0e — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) September 6, 2017 Ha luv it. Bring the Champ Jinder as well. Just keep in mind everyone jobs to me on my sets. ?#kayfabe (seriously you 3 are doing GREAT!) — Dwayne Johnson (@TheRock) September 6, 2017 सिंह ब्रदर्स ने द रॉक को बाद में ट्वीट कर उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया। और सपोर्ट के लिए भी आभार जताया। जिंदर महल इस समय टॉप पर है। हैल इन ए सैल में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल का मुकाबला नाकामुरा के साथ होगा। सिंह ब्रदर्स भी इस मैच का हिस्सा होंगे। वो भी जिंदर महल का साथ देंगे। क्योंकि अभी तक लगातार उन्होंने जिंदर को जीताने में काफी मेहनत की है।