WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इस बार एडम कोल (Adam Cole) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की जमकर तारीफ की। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस इस समय अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले एडम कोल ने AEW में डेब्यू कर सभी को चौंका दिया। ट्वीट के जरिए द रॉक ने इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर बड़ा बयान दिया।WWE दिग्गज द रॉक ने एडम कोल और केविन ओवेंस की तारीफ कर दिया बड़ा बयानWWE रिंग में अब द रॉक नजर नहीं आते हैं लेकिन मौजूदा सुपरस्टार्स को लेकर वो अपनी बात रखते रहते हैं। हाल ही में केविन ओवेंस ने एक ट्वीट के जरिए फैन को जवाब दिया था। दरअसल फैन ने अपने पिता को लेकर ये ट्वीट किया था। केविन ओवेंस ने भी शानदार जवाब दिया।Tell your dad that I hope he gets back on his feet quickly and that deep down, he knows he loves me and I truly appreciate him being my biggest fan and humming my theme song.— Kevin (@FightOwensFight) September 9, 2021इस बातचीत पर द रॉक की नजर भी पड़ गई। द रॉक ने जॉन सीना का भी थोड़ा मजाक बनाया और केविन ओवेंस, एडम कोल की तारीफ की।We’ve all beat Cena so let’s celebrate lol Wishing your dad strength during this time and Kevin O & Adam Cole are two of the best so your pops knows his stuff! 👊🏾— Dwayne Johnson (@TheRock) September 9, 2021द रॉक हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। WWE में उन्होंने जबरदस्त नाम कमाया और अब वो हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले सुपरस्टार द रॉक ही है। हॉलीवुड में जाने के बाद भी द रॉक रेसलिंग वर्ल्ड से जुड़े रहते हैं। WrestleMania 32 में द रॉक का अंतिम मैच WWE में एरिक रोवन के साथ हुआ था।पिछले कुछ सालों में केविन ओवेंस, बैरन कॉर्बिन, बैकी लिंच और एजे स्टाइल्स की जमकर तारीफ द रॉक कर चुके हैं। एडम कोल को लेकर भी इस बार द रॉक ने बड़ा बयान दिया। एडम कोल ने NXT में बहुत नाम कमाया। कुछ दिन पहले ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था और इसके बाद AEW में उन्होंने डेब्यू कर लिया। अब ऐसा ही कुछ केविन ओवेंस को लेकर भी कहा जा रहा है। अगले साल जनवरी में केविन ओवेंस का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। इसके बाद शायद वो WWE छोड़कर AEW में कदम रखेंगे। पिछले कुछ दिनों से लगातार ओवेंस को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं।