WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड के बड़े स्टार ड्वेन द रॉक जॉनसन ने 2 मई को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें उनकी आने वाली मूवी Rampage की थीम पर बना केक दिया गया। द रॉक ने जितनी सफलता WWE में हासिल की, वो उतने ही कारगर फिल्मों में भी रहे। मौजूदा समय में द रॉक हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं। Rampage की क्रू टीम ने उन्हें खास मूवी की थीम पर बना केक दिया। इस केक को आप नीचे दी गए पोस्ट में देख सकते हैं।
पिछले कुछ सालों में द रॉक ने हॉलीवुड में अपने लिए खास मुकाम बनाया है। वो फास्ट एंड द फ्यूरियस, बेवॉच, जुमान्जी, वैलकम टू द जंगल जैसी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। Rampage एक एक्शन-एडवैंचर फिल्म है, जोकि 1980 के दशक के वीडियो पर आधारित है। ये फिल्म रायन एंगल ने लिखी है और ब्रैड पेटन इसे बना रहे हैं। फिल्म में द रॉक, नेओमी हैरिस, मैलिन एकरमैन, जो मैंगनीएलो, जेक लेसी, मार्ली शैल्टन और जैफ्री डीन मॉर्गन हैं। इस फिल्म को न्यू लाइन सिनेमा प्रोड्यूस कर रहा है, जबकि वॉर्नर ब्रदर्स इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं। ये फिल्म 20 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी। द रॉक के रैसलमेनिया 33 में आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वो इस बार रैसलमेनिया में नजर नहीं आए। पिछले कई सालों में पहला मौका था, जब द रॉक रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाए।