WWE के आइकॉन ड्वेन द रॉक जॉनसन ने द रॉक ने फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर के बॉक्सिंग मैच की ओपनिंग के लिए वॉइस ओवर रिकॉर्ड किया। द रॉक ने इस मनी फाइट में अपना कंट्रीब्यूशन दिया और ओपनिंग फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर के लिए अपनी वॉइस दी। रॉक ने सोशल मीडिया में यह जानकारी दी और दोनों ही बॉक्सर की तारीफ की। In my #IronParadise here in Vancouver, shooting the VO for the bad ass open of the #MayweatherMcGregor tonight. I connected with my boy Conor this week. His intentions go far beyond his extraordinary skill. Like Mayweather, not only does he want to put on an epic performance for the world, but there's a real visceral, raw, warrior mana (spirit) that he has in his blood. There's only one way you gain respect... by earning it. Let's get after it boys and may the best man win. ?? #MayweatherMcGregor #TheWorldIsWatching #WarriorMana TONIGHT. A post shared by therock (@therock) on Aug 26, 2017 at 11:12am PDT लॉस वेगास, नेवाडा के टी-मोबाइल अरीना में कल स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा इवेंट हुआ जब फ्लॉयड मेवेदर का सामना UFC लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर से बॉक्सिंग मैच हुआ था। यह मैच मार्क्वेस ऑफ़ क्वीन्सबेर्री रूल के तहत हुआ था (प्रोफेशनल बॉक्सिंग रूल सेट)। इस मैच के होने को लेकर काफी आलोचनाएं की गई थी क्योंकि मैक्ग्रेगर एक MMA फाइटर थे और उनके पास बॉक्सिंग का कोई अनुभव नहीं था। फ्लॉयड मैच जीतकर अब 50-0 हो गए हैं, वहीं कॉनर इस बाउट के बाद 0-1 हो गए हैं। द रॉक ने फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर के बॉक्सिंग मैच की ओपनिंग के लिए वॉइस ओवर रिकॉर्ड किया। रॉकी ने यह भी बताया कि कॉनर की स्किल्स लाज़वाब हैं और उनके खून में वॉरियर जैसी स्पिरिट है। रॉक ने यह भी कहा कि रेस्पेक्ट आपको खुद कमानी पड़ती है। फ्लॉयड मेवेदर ने कॉनर मैक्ग्रेगर को राउंड 10 में TKO से हराया और फ्लॉयड ने इस मैच के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। वहीं कॉनर अब UFC में वापस आऐंगे और MMA में फाइट करना जारी रखेंगे। फ्लॉयड मेवेदर VS कॉनर मैक्ग्रेगर का मैच इतिहास का सबसे बड़े मैचों में से एक है और अब द रॉक भी इसका हिस्सा बन गए हैं।