इसमें कोई शक नहीं है कि द रॉक WWE के इतिहास में एक बड़ा नाम है। द रॉक एटिट्यूड ऐरा में मंडे नाइट वॉर्स के एक शानदार सुपरस्टार थे। रॉक को हर वक्त कामयाबी मिली जबकि वो करोबार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुए है। हाल ही में WWE ने ट्वीट पर एक वीडियो डाली है जिसमें द रॉक और मिक फोली का 1999 का मैच दिखाया गया है, इस मैच के बदौलत WWE ने WCW की रैंटिंग को पीछे छोड़ा था। On this day in 1999, 600,000+ viewers switched from #WCWNitro to #RAW to see @RealMickFoley defeat @TheRock for the @WWE Championship! pic.twitter.com/7vGgEQ80Vg — WWE (@WWE) January 4, 2017 इस ट्वीट पर द रॉक ने अपने अंदाज इसका जवाब दिया। Before @WWE grew to a publicly traded company, we were intense and RAW was oddly, intimate. Crowd explosions on another level.??? Fun times. https://t.co/L7kpStC8sE — Dwayne Johnson (@TheRock) January 6, 2017 मंडे नाइट वॉर्स दौरान हर वक्त रैटिंग के मामलों में WCW ने WWE को पीछे छोड़ा था। लेकिन मंडे नाइट के वक्त WCW ने एक बड़ी गलती कर दी थी, जिसके बाद कई दर्शकों ने WWE को देखना पसंद किया जिससे उनकी रैटिंग पर फर्क पड़ा। WCW के कमेंटटेर ने ये कह दिया था कि मिक फोली चैंपियनशिप जीतेंगे, जिससे दर्शकों का ध्यान दूसरी ओर चला गया, जिससे WCW को नुकसान हुआ। दर्शकों ने फोली की लोकप्रियता को देखने लिए WWE में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई जिसकी उन्हें जरुरत थी। हालांकि ट्वीट पर जिस मैच को डाला गया है उसके लिए कहा रहा है कि सिर्फ इस मैच के कारण WWE ने WCW पर जीत हालिस नहीं की थी। जिसके बाद रॉक न अपने ट्विटर से ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उस मैच कई दर्शक मौजूद थे, जिसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था, उस मैच को देखने के लिए फैंस पागल हो रहे थे। रॉक ने एक फेंस नो भी जवाब दिया जिसने उनसे 1999-2000 के वक्त के करियर के बारे में पूछा। @KimBhasin Luv'd it bud! Very unique/crazy time for me as the company flew under the traditional press radar. Fun shit I got away w saying ? — Dwayne Johnson (@TheRock) January 6, 2017 उम्मीद की जा रही है कि द रॉक रैसलमेनिया 33 में अपनी आने वाली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 8 के प्रमोशन के लिए शिरकत कर सकते हैं। अफवाहें है कि जैसे पिछली रैसलमेनिया में रॉक का रोल देखने को मिला था वैसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल सकता है। वहीं विन डीजल भी रॉक के साथ रैसलमेनिया में दस्तक दे सकते है। द रॉक करोबार के लिए कितने अच्छे थे इसमें कोई शक नहीं है, वहीं फैंस भी रॉक को काफी पंसद करते है। रॉक का कहना सही है कि उस वक् एटिट्यूड ऐरा में फैंस का जोश अलग लेवल पर होता था। रॉक के साथ कई फैंस ने भी ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। @WWE @DeweyHaveTo @RealMickFoley @TheRock I remember watching this and being so excited I woke up my parents & got in trouble for being up — Tommy Tadeo (@TommyTadeo) January 5, 2017 @JoeG36 @WWE @RealMickFoley @TheRock yeah I remember going nuts at home when stone cold came out ... goosebumps ? — Bakes (@sbakerlis) January 6, 2017 @WWE @RealMickFoley @TheRock What a moment! I was there w/my Dad @ the Centrum in Worcester,MA. DX paraded Foley around on their shoulders — Drew Courtemanche (@DrewC_78) January 4, 2017