WWE इतिहास के सबसे फेवरेट रैसलरों में से एक द रॉक ने केविन ओवंस को अपना फेवरेट स्टार बताया और कहा कि वो उन्हें हमेशा सपोर्ट करेंगे। रॉक ने ट्वीट कर ये सब बातें कही।
आपको बता दें कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन केविन ओवंस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रॉक की काफी तारीफ की थी। इंटरव्यू के दौरान केविन ओवंस ने इस बात का खुलासा किया कि उनके द्वारा हाथ पर बनवाए गए टैटू को देख फैंस को लगा कि वो टैटू उन्होंने द रॉक के फैन होने की वजह से बनवाया है। लेकिन मेरी राशि टॉरस है, इसलिए मैंने वो टैटू बनवाया है। हालांकि केविन ओवंस ने ये बात मानी कि वो द रॉक के बहुत बड़े फैन हैं। रॉक के हाथ पर भी बुल(सांड) का टैटू है, जो उन्होंने अपने रैसलिंग करियर के दौरान बनवाया था। रॉक के फैंस वैसा ही टैटू बनवाकर उनके प्रति अपना समर्थन दिखाते हैं। आज हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में सैमी जेन और केविन ओवंस का सामना हुआ। दोनों स्टार्स के बीच मैच काफी देर तक चला। जिसमें आखिर में जीत सैमी जेन के हाथ लगी। सैमी जेन की WWE मेन रोस्टर में एंट्री के बाद से ही इनकी दुश्मनी हर दिन बढ़ती गई है।