किसी भी उभरते हुए सुपरस्टार को किसी लैजेंड से कोई भी प्रतिक्रिया मिल जाए, तो ये उस सुपरस्टार के लिए काफी अच्छी हो सकती है। अगर प्रतिक्रिया द रॉक जैसे लैजेंड से मिले तो बात और भी अच्छी हो जाए। हॉलीवुड के अपने कामों की वजह से द रॉक अब WWE और रैसलिंग बिजनेस में ज्यादा इनवॉल्व नहीं रहते, लेकिन वो बिजनेस में आए नए युवा चेहरों की सराहना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रैसलिंग सुपरस्टार माइक बैनेट, जिन्हें माइक कनेलिस के रूप में स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू किया है। माइक और उनकी पत्नी मारिया मनी इन द बैंक पीपीवी में नजर आए और तब से ही दोनों स्मैकडाउन पर 'पावर ऑफ लव' की ताकत को फैला रहे हैं। माइक कनेलिस ने स्मैकडाउन लाइव में सैमी जेन के साथ फाइट शुरु की और उनपर जीत हासिल की। कनेलिस का पहला पीपीवी मैच कल होने वाले बैटलग्राउंड में होगा। ऐसे में माइक कनेलिस मैच को लेकर जिम में पूरी तैयारी करने में जुटे हैं। उन्हें ट्वीट कर लिखा कि वो पीपीवी के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसमें द रॉक की टीशर्ट उनकी मदद कर रही है। Getting PPV ready.... @therock tshirt pulling me through ??#wwebattleground#wwe#sdlive… https://t.co/qDpHFsn5i9 — Mike Kanellis (@RealMikeBennett) July 22, 2017 Getting PPV ready.... @therock tshirt pulling me through ??#wwebattleground #wwe #sdlive #PowerOfLove #mikekanellis #gym #gritty #persistence #smalltown A post shared by Mike Kanellis (@therealmichaelbennett) on Jul 22, 2017 at 9:52am PDT कनेलिस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की। जिसमें वो टीशर्ट पहने हुए थे, उस पर लिखा था "Blood Sweat Respect"। टीशर्ट की एक बाजू पर द रॉक के ब्रहा बुल का लोगो बना हुआ था। Kill it brother! Be safe on that crazy road and keep having fun. ????@WWEhttps://t.co/XylurqUtjk — Dwayne Johnson (@TheRock) July 22, 2017 द रॉक ने माइक कनेलिस की बात का जवाब देते हुए कहा, "शानदार भाई, इस बिजनेस में सेफ रहना और मजे भी करते रहना।"