किसी भी उभरते हुए सुपरस्टार को किसी लैजेंड से कोई भी प्रतिक्रिया मिल जाए, तो ये उस सुपरस्टार के लिए काफी अच्छी हो सकती है। अगर प्रतिक्रिया द रॉक जैसे लैजेंड से मिले तो बात और भी अच्छी हो जाए। हॉलीवुड के अपने कामों की वजह से द रॉक अब WWE और रैसलिंग बिजनेस में ज्यादा इनवॉल्व नहीं रहते, लेकिन वो बिजनेस में आए नए युवा चेहरों की सराहना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रैसलिंग सुपरस्टार माइक बैनेट, जिन्हें माइक कनेलिस के रूप में स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू किया है। माइक और उनकी पत्नी मारिया मनी इन द बैंक पीपीवी में नजर आए और तब से ही दोनों स्मैकडाउन पर 'पावर ऑफ लव' की ताकत को फैला रहे हैं।
कनेलिस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की। जिसमें वो टीशर्ट पहने हुए थे, उस पर लिखा था "Blood Sweat Respect"। टीशर्ट की एक बाजू पर द रॉक के ब्रहा बुल का लोगो बना हुआ था।
द रॉक ने माइक कनेलिस की बात का जवाब देते हुए कहा, "शानदार भाई, इस बिजनेस में सेफ रहना और मजे भी करते रहना।"