Wrestling Observer Radio में हाल ही में बताया गया कि WWE अब द रॉक की वापसी को लेकर बात चीत में लग गया है। कयास लगाया जा रहा है कि बॉस विंस मैकमैहन, सबसे पसंदीदा सुपरस्टार द रॉक को लेकर कुछ ना कुछ बड़ा सोच रहे हैं या फिर किसी शर्त के अनुसार उनकी वापसी होगी। द रॉक रैसलिंग बिजेनस के सबसे महान और जबरदस्त सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE करियर के साथ साथ द रॉक ने हॉलीवुड में काम किया जिसको फैंस द्वारा अच्छा सपोर्ट मिला और द रॉक आज हॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। डेव मेल्टजर ने बताया है कि रैसलमेनिया में फरफॉर्म करने के लिए द रॉक कोई बड़ी डील रख सकते हैं, क्योंकि वो ग्रैंड स्टेज पर लड़ना चाहते हैं। हालांकि हॉलीवुड के कारण द रॉक रैसलिंग में वक्त नहीं दे पा रहे हैं। मेल्टजर ने बोला कि " वो रैसलमेनिया में लड़ना चाहते हैं। " इसके अलावा मेल्टजर ने ये भी बताया कि द रॉक रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउजी के पार्टनर बनकर लड़ना चाहते थे लेकिन हॉलीवुड के कामों के कारण वो हिस्सा नहीं बन पाए थे। मेल्टजर ने बताया कि विंस मैकमैहन ने द रॉक को 20 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया था लेकिन द रॉक ने इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें इतने पैसे फिल्म के लिए भी मिलते हैं। द रॉक रैसलिंग को काफी पंसद करते हैं लेकिन डील के बाद भी WWE में कदम रखना चाहेंगे। द रॉक के साथ WWE किस तरह की डील करता है ये तो वक्त ही बताएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये बिजनेस प्वाइंट के हिसाब से WWE के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। उम्मीद है कि इस बार रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।