WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। द रॉक ने कहा कि साल 1997 में उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला ले लिया था। द रॉक ने कहा कि उन्होंने MMA में करियर बनाने का सोच लिया था। दरअसल उस समय WWE में द रॉक का करियर सही नहीं चल रहा था। द रॉक ने इस बार बहुत बड़ा खुलासा अपने करियर को लेकर किया है।WWE दिग्गज द रॉक ने ट्विटर के जरिए अपने करियर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियापिछले हफ्ते UFC के साथ द रॉक ने बहुत बड़ी डील साइन की। आप सभी को पता है कि WWE में बहुत बड़ा नाम द रॉक का रहा। हॉलीवुड के वो अब बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। इस बार ट्विटर के जरिए द रॉक ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया।साल 1997 में मैंने WWE छोड़ने का फैसला ले लिया था। मैं MMA में करियर बनाने के लिए जापान जाकर ट्रेनिंग करना चाहता था। मेरा रेसलिंग करियर एकदम फेल हो गया था और इस वजह से मैंने ये फैसला लिया। मैंने उसके बाद ये जरूर समझ लिया था कि मुझे पंच से बहुत नफरत है। इस वजह से इरादा बदल लिया।Dwayne Johnson@TheRockFun for journalist to dream up the scenarios if I had competed in @ufc (there was a point in 1997 where I considered going to Japan to train to begin an MMA career when my wrestling career was failing miserably). Realized quick I actually hate being punched in the kisser 🤜🏾🥴🤣 twitter.com/SportsCenter/s…SportsCenter@SportsCenter.@TheRock is content with keeping his jaw intact (via @michaeleaves)8:01 AM · Jan 23, 20224765270.@TheRock is content with keeping his jaw intact 😅(via @michaeleaves) https://t.co/2lX0aNMYNsFun for journalist to dream up the scenarios if I had competed in @ufc (there was a point in 1997 where I considered going to Japan to train to begin an MMA career when my wrestling career was failing miserably). Realized quick I actually hate being punched in the kisser 🤜🏾🥴🤣 twitter.com/SportsCenter/s…WWE में काफी लंबे समय से द रॉक नजर नहीं आए। फैंस उनकी वापसी का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार WWE रिंग में उनकी एंट्री की बातें चल रही हैं। रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच हर कोई फैंस देखना चाहता हैं। द रॉक और रोमन रेंस भी इस मैच के लिए तैयार है। लगातार रेसलिंग वर्ल्ड में इस मैच की चर्चाएं चल रही हैं। WWE ने भी जरूर इस मैच के लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। द रॉक इस समय बहुत बिजी है। शायद जल्द ही वो अपने अंतिम मैच के लिए WWE में जरूर वापसी करेंगे। रोमन रेंस भी कह चुके हैं कि अगर द रॉक रिंग में जाएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। अब देखना होगा कि WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी।