द रॉक ने हाल में कनाडा से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रेरणादायक मैसेज को पोस्ट किया। उन्होंने उसमें बताया कि उन्हें सबसे पहले सिर्फ एक प्रोफेशनल गेम खेलने के दो दिन बाद ही CFL टीम से बाहर करने के बाद उन्हें कैसा लगा था। हालांकि जैसे कि हम जानते ही है कि उनके लिए वहीं पर सब खत्म नहीं हो गया था।
प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखने से पहले ड्वेन जॉनसन का मन NFL में नाम कमाने का था। वो 1991 में मियामी हरिकेंस कॉलेज की फुटबॉल टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसके बाद वो 1995 में कनाडियन फुटबॉल टीम का हिस्सा बने, जब वो सिर्फ 22 साल के ही थे। उनके लिए सब सही जा रहा था, लेकिन अपने पहले गेम के दो दिन बाद ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया था। द रॉक ने बताया कि टीम में खुद की जगह गंवाने के बाद वो अपनी जेब में सिर्फ 7 डॉलर लेकर घर गए। इसी की वजह से उन्हें अपने करियर के बारे में दोबरा सोचने पर मजबूर किया। इसके बाद उनके पास अपने पिता और ग्रैंडफादर की तरह रैसलिंग में कदम रखना पड़ा। रॉक ने कहा, "मेरे हिसाब से NFL में खेलना यह सबसे अच्छी चीज थी, जो मेरे साथ कभी भी नहीं हुई, क्योंकि उसकी वजह से मैं यहां पर आया। आपको खुद के ऊपर विश्वास होना चाहिए कि जो चीज आप चाहते हों, वो आपके साथ ना हो, तो उससे आपको खुश ही होना चाहिए।" रॉक ने अपने मैसेज को फैंस के लिए रिकॉर्ड किया और उसे फैंस ऊपर दिए हुए लिंक में सुन सकते हैं। उनके मुताबिक उन्होंने वैनकूवर में फुटबॉल टीम से बाहर जाने के बाद उन्हें यहां काफी सफलता मिली। रॉक ने अपने करियर के कई बेहतरीन मैच के अलावा इसी सिटी में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी की है। द रॉक इस समय वैनकूवर में अपनी फिल्म स्काईस्क्रैपर की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। बाकी फिल्मों की तरह फैंस कोे उनकी इस फिल्म का भी बेसबरी से इंताजार होगा।