The Rock: WWE में द रॉक (The Rock) ने बहुत नाम कमाया। अब वो हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। Tracy Smith of CBS को हाल ही में द रॉक ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बात की। रॉक ने यहां पर अपनी फैमिली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।WWE दिग्गज The Rock ने दिया बहुत बड़ा बयानदरअसल उन्होंने WWE से जाने के बाद एक वादा किया था। जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी बताया। उन्होंने कहा,एक प्रो रेसलर की जिंदगी कैसी होती है ये आप सभी को पता होगा। मेरे पिता हमेशा से मेरे लिए फेवरेट रहे हैं। प्रो रेसलिंग में आपको सभी से दूर रहना पड़ता है। आप जिनसे प्यार करते हो उनसे दूर रहना पड़ता है। अपने पहले बच्चे के बारे में मुझे याद आता है। रेसलिंग के चलते मैं उससे दूर रहा। मैंने एक वादा किया था। फुल टाइम रेसलर के तौर पर जब मेरा करियर रेसलिंग में खत्म हो जाएगा उसके बाद मैं कोई बिजनेस नहीं करूंगा। मैं कोई भी ऐसा बिजनेस नहीं करूंगा जिसकी वजह से मुझे अपने परिवार से दूर होना पड़ेगा। इस वजह से ही मौजूदा समय में सभी का ख्याल रख पा रहा हूं। खासतौर पर एक पिता की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पा रहा हूं। View this post on Instagram Instagram PostWWE रिंग में द रॉक की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 39 में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। इस ड्रीम मैच को सभी फैंस देखना चाहते हैं। द रॉक भी कई बार वापसी की इच्छा जता चुके हैं। कुछ समय पहले रेंस ने कहा था कि अगर रॉक वापसी करेंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे।WWE का अगला बड़ा इवेंट Royal Rumble होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। कहा जा रहा है कि इस शो में आकर रॉक अपने फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। अभी तक इसे लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही बड़ा अपडेट इसे लेकर सामने आएगा।Wrestling Observer@WONF4WWOR: Dave Meltzer discusses the return of Cody Rhodes, possibly facing Roman Reigns, and what that means for The Rock.video.f4wonline.com402WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।